Water Rates बढ़ाने के Proposal पर कमिश्नर ने लगाई मुहर, 30 दिसंबर को सदन में पेश होगा प्रस्ताव Chandigarh News

इस बार जनस्वास्थ्य विभाग ने रेट बढ़ाने का दबाव बनाया हुआ है। यह प्रपोजल चीफ इंजीनियर शेलेंद्र सिंह की ओर से कमिश्नर केके यादव को पिछले सप्ताह सौंपा गया था।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 11:12 AM (IST) Updated:Tue, 24 Dec 2019 02:59 PM (IST)
Water Rates बढ़ाने के Proposal पर कमिश्नर ने लगाई मुहर, 30 दिसंबर को सदन में पेश होगा प्रस्ताव Chandigarh News
Water Rates बढ़ाने के Proposal पर कमिश्नर ने लगाई मुहर, 30 दिसंबर को सदन में पेश होगा प्रस्ताव Chandigarh News

चंडीगढ़ [राजेश ढल्ल]। शहर में पानी के रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर नगर निगम कमिश्नर केके यादव ने मुहर लगा दी है। ऐसे में अब यह प्रस्ताव 30 दिसंबर को होने वाली सदन की बैठक में मंथन के लिए पेश किया जाएगा। इस बार जनस्वास्थ्य विभाग ने रेट बढ़ाने का दबाव बनाया हुआ है। यह प्रपोजल चीफ इंजीनियर शेलेंद्र सिंह की ओर से कमिश्नर केके यादव को पिछले सप्ताह सौंपा गया था।

सप्लाई से होने वाला सलाना घाटा 100 करोड़ तक पहुंचा

जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी का रेट 60 से 90 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। साल 2011 के बाद से अब तक पानी के रेट नहीं बढ़े हैं। नगर निगम के अनुसार अमरूत स्कीम के तहत हर साल पानी के रेट में 7 से 10 प्रतिशत का इजाफा होना चाहिए। पिछले साल भी पानी के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव आया था लेकिन उस समय सदन ने पानी के रेट न बढ़ाकर पानी के बिल में 30 प्रतिशत सीवरेज सेस लगाने का फैसला लिया था जोकि अब लागू है। जबकि उससे पहले प्रति टायलेट की सीट का प्रति माह के हिसाब से मात्र 10 रुपये ही चार्ज किया जाता था। जनस्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब पानी की सप्लाई से होने वाला सलाना घाटा 80 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़ हो गया है।

रेट बढ़ाने के पीछे निगम ने बताए तीन अहम कारण

प्रस्ताव के अनुसार जो नए रेट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है उसके लिए पंचकूला, मोहाली और दिल्ली में लागू होने वाले रेट भी स्टडी किए हैं। उन्हें भी प्रस्ताव के साथ जानकारी के लिए जोड़ा गया है। प्रस्ताव में पानी के रेट बढ़ाने के पीछे नगर निगम ने तीन अहम कारण बताए हैं। इनमें पेट्रोल-डीजल और बिजली के रेट बढ़ने का अलावा तीसरा कारण वाटर सप्लाई नेटवर्क के रखरखाव का खर्चा बढ़ना बताया गया है। नगर निगम का अंदरूनी ऑडिट विभाग पहले ही लगातार हर साल हो रहे घाटे को लेकर आपत्ति जता चुका है। ऑडिट विभाग कमिश्नर को तुरंत प्रभाव से रेट्स रिवाइज करने की सिफारिश कर चुका है। जनस्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो नए फेज से पानी शहर तक पहुंचाने में हर माह दो करोड़ रुपये का खर्चा बढ़ गया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी