चंडीगढ़ ने सिक्किम को 192 रन से हराया

पारुषि प्रभाकर की शतकीय पारी और कप्तान काशवी गौतम द्वारा चटकाई नौ विकेटों की बदौलत चंडीगढ़ जीता।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 06:13 AM (IST)
चंडीगढ़ ने सिक्किम को 192 रन से हराया
चंडीगढ़ ने सिक्किम को 192 रन से हराया

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पारुषि प्रभाकर की शतकीय पारी और कप्तान काशवी गौतम द्वारा चटकाई नौ विकेटों की बदौलत चंडीगढ़ ने आंध्र प्रदेश स्थित कपाडा में खेले जा रहे बीसीसीआइ वुमंस वन डे टूर्नामेंट के एक मुकाबले में सिक्किम को एकतरफा मुकाबले में 192 रनों की करारी हार दी। चंडीगढ़ के दो विकेट के 227 रनों के जवाब में सिक्किम 17वें ओवर्स में 35 रनों पर ही ढेर हो गई। चंडीगढ़ की यह पांचवी जीत है, जबकि टीम अपना अगला मुकाबला नागालैंड के साथ दस मार्च को खेलेगी। चंडीगढ़ ने दिया 227 रनों का टारगेट

इससे पूर्व चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जोकि उनके लिए सार्थक सिद्ध हुआ। सलामी बल्लेबाजों सिमरन जोहल और पारुषि प्रभाकर ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी परंतु पारी के दसवें ओवर में पांच के निजी स्कोर पर सिमरन जोहल प्रियंका की गेंद पर सुम्मी दत्ता को कैच थमा बैठी जिससे की स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 28 रन हुआ। सैट बल्लेबाज पारुषि का साथ देने शिवाली क्रीज पर उतरी और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरी विकेट के लिये 56 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद 48 गेंदों पर 19 रन बनाकर संभल कर खेल रही शिवाली 26वें ओवर में प्रियंका का शिकार हुई जिससे की स्कोर दो विकेट खोकर 84 रन हुआ। इसके बाद कप्तान काशवी गौतम ने पारुषि के साथ मिलकर मोर्चा संभाला । सबसे पहले पारुषि ने 89 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जिसके बाद काशवी ने 68 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पारुषि ने रनों की गति को बढ़ाते हुए 132 गेंदो पर अपना शतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने लगभग 24 ओवर्स में 143 रनों की साझेदारी निभाई। चंडीगढ़ ने निरधारित पचास ओवर्स में नाबाद बल्लेबाजों-पारुषि प्रभाकर (115) और काशवी गौतम (62) की मदद से दो विकेट के नुकसान पर 227 रन जुटाए। पारुषि ने अपनी पारी में 15 चौके, जबकि काशवी ने छह चौके और एक छक्का जड़ा। सिक्किम की ओर से प्रियंका ने दो विकेट चटकाए। 35 रन पर ढेर हुई सिक्किम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम टीम ने शुरुआत में ही काशवी के समक्ष घुटने टेक दिए। पारी के पहले ही ओवर में काशवी ने हैट्रिक ली। जिसमें उन्होंने नंदिका (0), प्रीतिका छेत्री (0) और धन्नाश्री (0) को आउट किया, जबकि टीम का अभी खाता तक भी नहीं खुला था। काशवी ने अपने दूसरे ओवर में यूडेन (0) का कैच अपनी ही गेंद पर लपका जिससे स्कोर चार विकेट खोकर आठ रन हुआ। इसके बाद काशवी ने पारी के पांचवें जबकि अपने ही तीसरे ओवर में दो विकेट ली, जिसमें सुम्मी दत्ता (1) और पर्णिता (2) शामिल थे। इस समय सिक्किम को स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 15 रन था। काशवी ने चौथे ओवर में थुदामित (2) को आउट किया। जिससे की स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 17 रन हुआ, जबकि डिक्चा को एक के निजी स्कोर पर एलबीडब्लयू आउट किया। नंदिनी शर्मा ने प्रियका को तीन रन पर क्लीन बोल्ड किया जबकि काशवी गौतम ने सोफिया (3) को आउट कर सिक्किम को 17वें ओवर में 35 रनों पर ही समेट दिया। काशवी ने 14 रन देकर नौ विकेट चटकाए, जबकि नंदिनी कश्यप ने चार रन देकर एक विकेट लिया।

chat bot
आपका साथी