Chandigarh Covid Cases Update : चंडीगढ़ में दो कोरोना संक्रमित मिले, 29 एक्टिव मरीजों का चल रहा इलाज

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को दो लोग कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। संक्रमितों में सेक्टर-48 और मनीमाजरा से शामिल हैं। एक संक्रमित को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 64317 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:50 AM (IST)
Chandigarh Covid Cases Update : चंडीगढ़ में दो कोरोना संक्रमित मिले, 29 एक्टिव मरीजों का चल रहा इलाज
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में बुधवार को दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सेक्टर-48 में और मनीमाजरा में ये संक्रमित मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग अभी तक 65,164 लोगों में संक्रमण की पुष्टि कर चुका है। संक्रमण दर 0.09 फीसद दर्ज की गई। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत चार लोग संक्रमित पाए गए। इस समय 29 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में 2,280 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई।

स्वास्थ्य विभाग अभी तक 7,03,596 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 6,37,083 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,349 लोगों के सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। एक संक्रमित मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 64,317 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। 818 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- जीएमसीएच-32 के नर्सिंग आफिसर अजय को फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार

चंडीगढ़। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए देशभर से 51 नर्सिंग आफिसर को फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) नर्सिंग आफिसर अजय को भी राष्ट्रपति ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया। नर्सिंग आफिसर अजय जीएमसीएच-32 में अक्टूबर 2001 से कार्यरत हैं। उन्होंने जीएमसीएच-32 में ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी वार्ड, स्वाइन फ्लू से लेकर काेरोना महामारी के दौरान आगे आकर अपनी मानव हित में अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा जीएमसीएच-32 अस्पताल प्रशासन की ओर से वर्ष 2007 में बेस्ट स्टाफ का अवार्ड भी मिल चुका है। इन सबके अलावा वर्ष 2001 में गुजरात में आए भूकंप आपदा में बतौर वालंटियर अपनी सेवाएं दी थी।उनके बेहतरीन कार्याें को देखकर चंडीगढ़ से उनका नाम इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजा गया था। नर्सिंग आफिसर अजय ने कहा वे इसी तरह आगे भी मानव सेवा में जुटे रहेंगे और लोगों की मदद करते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी