Chandigarh Coronavirus Update ः चंडीगढ़ में कोरोना के 78 नए संक्रमित मिले, अब एक्टिव केस 545

स्वास्थ्य विभाग अनुसार वीरवार को कोरोना के 78 नए केस सामने आए हैं। जिससे एक्टिव केस एकदम से 545 तक पहुंच गए हैं। सक्रिय मामले बढ़ने से फिर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भार बढ़ने लगा है। राहत की बात यह है कि वीरवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:54 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:54 AM (IST)
Chandigarh Coronavirus Update ः  चंडीगढ़ में कोरोना के 78 नए संक्रमित मिले, अब एक्टिव केस 545
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के 78 नए मामले आए सामने।

चंडीगढ़, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग अनुसार वीरवार को कोरोना के 78 नए केस सामने आए हैं। जिससे एक्टिव केस एकदम से 545 तक पहुंच गए हैं। सक्रिय मामले बढ़ने से फिर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भार बढ़ने लगा है। राहत की बात यह है कि वीरवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। पिछले कई दिनों से लगातार एक मौत हो रही थी।

कोरोना को मात देकर 36 लोग ठीक भी हुए। जो 78 केस आए हैं उनमें 46 पुरुष और 32 महिलाएं शामिल हैं। सेक्टर-43 और मनीमाजरा में सबसे अधिक पांच-पांच केस सामने आए हैं। वीरवार को 1774 सैंपल लिए गए। जिसमें से 113 की रिपोर्ट आनी बाकी है। अभी तक कोरोना से 355 मौत हो चुकी है।

पंचकूला में 63 नए संक्रमित मिले, अब 162 एक्टिव केस

पंचकूला में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। सेहत विभाग के अनुसार 63 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें 44 पंचकूला के शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में लंबे समय से कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के प्रयासों के चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई थी। लेकिन एक बार फिर अचानक से कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

पंचकूला में कोरोना की कोविड रिकवरी रेट घटकर 97.15 प्रतिशत हो गया है। पंचकूला में अबतक 149 लोगों की मौत हो चुकी है और 162 एक्टिव केस हैं। अब तक 10616 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी