कोरोना ने चंडीगढ़ तोड़े सारे रिकार्ड, पहली बार 1,834 नए मरीज मिले, दो की मौत, संक्रमण दर 25.21 फीसद

Chandigarh Corona News Update शहर में शुक्रवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। सेक्टर-26 ट्रांसपोर्ट एरिया के पास बने रैन बसेरा के पास रहने वाले 44 साल के एक शख्स की जीएमएसएच-16 में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। मृतक को किडनी की बीमारी थी।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 09:43 AM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 09:43 AM (IST)
कोरोना ने चंडीगढ़ तोड़े सारे रिकार्ड, पहली बार 1,834 नए मरीज मिले, दो की मौत, संक्रमण दर 25.21 फीसद
शहर में एक्टिव मरीज 7,257 तक पहुंच गए हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh Coronavirus Update: कोराेना संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को नए संक्रमित मामलों ने आज तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक दिन में 1,834 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 991 पुरुष और 843 महिलाएं संक्रमित पाई गईं। संक्रमण दर 25.21 फीसद दर्ज किया गया। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 1,037 संक्रमित मरीज दर्ज किए गए।

शहर में शुक्रवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। सेक्टर-26 ट्रांसपोर्ट एरिया के पास बने रैन बसेरा के पास रहने वाले 44 साल के एक शख्स की जीएमएसएच-16 में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। मृतक शख्स किडनी की बीमारी से ग्रस्त था। शख्स शराब पीने का आदी था और वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी थी। इसके अलावा सेक्टर-32 की 50 साल की महिला की जीएमसीएच-32 में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। महिला को हाइपरटेंशन की बीमारी थी। लेकिन महिला को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई थी। संक्रमण से शहर में अब तक 1,086 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या सात हजार के पार

कोराेना एक्टिव मरीजों की संख्या सात हजार के पार जा चुकी है। एक्टिव मरीज 7,257 तक पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे में 7,275 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई।स्वास्थ्य विभाग 9,16,461 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। 8,40,438 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है।1,548 लोगों के कोविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किए गए।391 संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।66,132 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

मनीमाजरा में 163 संक्रमित मरीज पाए गए

मनीमाजरा में सबसे ज्यादा 163 संक्रमित मरीज पाए गए। इसके अलावा सेक्टर-7 में 13, सेक्टर-8 में 12, सेक्टर-9 में 16, सेक्टर-11 में 17, सेक्टर-14 में 10, सेक्टर-15 में 62, सेक्टर-16 में 24, सेक्टर-18 में 29, सेक्टर-19 में 35, सेक्टर-20 में 42, सेक्टर-21 में 25, सेक्टर-22 में 73, सेक्टर-23 में 41, सेक्टर-24 में 29, सेक्टर-25 में 17, सेक्टर-26 में 37, सेक्टर-27 में 34, सेक्टर-28 में 18, सेक्टर-29 में 13, सेक्टर-35 में 40, सेक्टर-37 में 36, सेक्टर-38 में 42, सेक्टर-41 में 40, सेक्टर-45 में 58, सेक्टर-46 में 44 और सेक्टर-49 में 58 संक्रमित मामले आए।

chat bot
आपका साथी