दो दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में छुट्टी घोषित Chandigarh News

यूटी प्रशासन के अंदर आने वाले सभी डिपार्टमेंट कॉरपोरेशन में छुट्टी की घोषणा प्रशासन ने रविवार को कर दी। इसके अलावा सभी स्कूल कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में भी अवकाश रहेगा।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 02:28 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 02:28 PM (IST)
दो दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में छुट्टी घोषित Chandigarh News
दो दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में छुट्टी घोषित Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को चंडीगढ़ में छुट्टी रहेगी। यूटी प्रशासन के अंदर आने वाले सभी डिपार्टमेंट, कॉरपोरेशन में छुट्टी की घोषणा प्रशासन ने रविवार को कर दी। इसके अलावा सभी स्कूल कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में भी अवकाश रहेगा। वहीं मंगलवार को प्रकाशोत्सव के दिन पहले ही छुट्टी की घोषणा की जा चुकी है। ऐसे में अब चंडीगढ़ में सरकारी कामकाज बुधवार से ही शुरू होंगे। इससे पहले दिन भर चंडीगढ़ में छुट्टी को लेकर चर्चाओं का दौर चलता रहा। यह चर्चा तब और ज्यादा बढ़ गई जब पंजाब और हरियाणा ने भी सोमवार को छुट्टी की घोषणा कर दी। इसके बाद से ही चंडीगढ़ में भी छुट्टी के लिए फोन की घंटी बजनी शुरू हो गई। इसी को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने भी देर रात छुट्टी की घोषणा कर दी।

आज और कल होगी प्राइवेट और सरकारी स्कूल में छुट्टी
शिक्षा विभाग ने भी गुरु नानक देव जी के 550वी वर्षगांठ पर सोमवार और मंगलवार को शहर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। विभाग द्वारा इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है। गौरतलब है कि पंजाब में पहले ही शनिवार से मंगलवार तक पंजाब के हर शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित हो चुकी थी। इसके साथ ही सोमवार और मंगलवार को शहर के सभी प्रशासन और नगर निगम के सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी