विधानसभा स्पीकर का काफिला रोकने वाले 25 से 30 किसानों पर केस दर्ज

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का काफिला रोकने वाले किसानों पर केस दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 08:52 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 08:52 AM (IST)
विधानसभा स्पीकर का काफिला रोकने वाले 25 से 30 किसानों पर केस दर्ज
विधानसभा स्पीकर का काफिला रोकने वाले 25 से 30 किसानों पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का काफिला रोकने वाले किसानों पर केस दर्ज किया गया है। मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। प्रवीन कुमार ने चंडीमंदिर पुलिस को दी शिकायत दी है कि वह पंचकूला में कानून-व्यवस्था बनाने के लिए 6/7 कर्मचारियों के साथ टोल प्लाजा चंडीमंदिर जीरकपुर-शिमला रोड़ पर तैनात था। पिजौर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक होनी थी। पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर टोल प्लाजा पर बैठे किसान आंदोलनकारियों को काबू में रखने व इंतजाम किए गए थे। सभी आंदोलनकारियों को बार-बार अवगत किया गया कि कोविड के नियमों को ध्यान रखते हुए और शारीरिक दूरी का पालना करें। साथ ही हिदायत भी दी कि शांतिमय ढंग से विरोध जता सकते हैं।

प्रवीन कुमार ने बताया कि रविवार को हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने भाजपा की बैठक में शामिल होने जाना था। स्पीकर का काफिला पंचकूला से पिजौर जाने के लिए टोल प्लाजा चंडीमंदिर पर पहुंचा, तो वहां बैठे किसान कर्म सिंह निवासी भीमा देवी कालोनी पिजौर, दुष्यंत निवासी अमरावती एनक्लेव, गुरमुख सिह निवासी मानकपुर व बाबा लीला राम निवासी खेड़ा ने 25-30 लोगों के साथ मिलकर काफिले को रोककर गाड़ियों के बंपरों को हाथों से पीटना शुरू किया और दु‌र्व्यवहार किया गया। पुलिस ने जब उनको रोका तो किसानों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की। बैठक के बाद शाम को स्पीकर वापस पंचकूला के लिए जा रहे थे, तो फिर आंदोलनकारियों ने काफिले को रोकने की कोशिश की और एकदम से गाडि़यों के आगे आ गए और काले झंडे दिखाने लगे। इन आंदोलनकारियों ने कोविड के नियमों का उल्लघंन कर सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी