नशा मुक्ति केंद्र में लाया युवक मौके से भागा

मोहाली में सेक्टर-66 के नशा मुक्ति केंद्र के बाहर एक मां अपने बेटे को वापस करने की गुहार लगा रही है। मां का आरोप है कि वह बेटे को नशा छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र लेकर आई थी लेकिन स्टाफ ने उसे भगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 10:57 PM (IST)
नशा मुक्ति केंद्र में लाया युवक मौके से भागा
नशा मुक्ति केंद्र में लाया युवक मौके से भागा

जागरण संवाददाता, मोहाली : मोहाली में सेक्टर-66 के नशा मुक्ति केंद्र के बाहर एक मां अपने बेटे को वापस करने की गुहार लगा रही है। मां का आरोप है कि वह बेटे को नशा छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र लेकर आई थी, लेकिन स्टाफ ने उसे भगा दिया। युवक की मां नरेश कुमारी ने बताया कि बेटा पदम शराब पिने का आदी है जिसके चलते उसे नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए लाया गया था। टीचर्स यूनियन की प्रधान सुरिदर कौर ने बताया कि वीरवार को नरेश कुमारी पदम को लेकर नशा मुक्ति केंद्र पहुंची तो केंद्र के कर्मियों ने युवक को भर्ती करने से इन्कार कर दिया। स्टाफ ने कहा कि युवक ने नशा किया हुआ है जब इसका नशा उतरेगा तब इसे सेंटर लेकर आना। इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां से इलाज के बाद युवक को केंद्र में लाया गया। युवक की मां का आरोप है कि केंद्र के कर्मचारियों ने कहा कि भर्ती फॉर्म में युवक के साइन कराना जरूरी हैं, लेकिन युवक फॉर्म में साइन करने के लिए तैयार नहीं था। इसी बीच केंद्र के कर्मचारी युवक को समझाने के लिए बाहर ले गए, इस दौरान युवक मौके से भाग निकला। अब वह कहां है कुछ पता नहीं। नशा मुक्ति केंद्र ढोंग टीचर्स यूनियन की प्रधान सुरिदर कौर ने कहा कि सरकार के नशा मुक्ति केंद्र ढोंग है। असल में कोई काम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में उन्होंने चार लड़कों को इलाज के लिए भर्ती करवाया, लेकिन तीन लड़के सेंटर से भाग निकले। ये चौथा मामला है। हेल्पलाइन नंबर 181 को नहीं उठता कोई युवक की मां नरेश कुमारी व सुरिदर कौर बताया कि उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल किया तो उससे कोई जवाब नहीं मिला। यहां तक कि एसएसपी व डीसी से भी संपर्क की कोशिशें बेकार गई। नरेश कुमारी ने कहा कि बेटे को सेंटर लाने के लिए दो पुलिस कर्मचारी साथ आए थे। जिनकी मदद से बेटे को सेंटर तक पहुंचाया गया था। ये बोले अधिकारी सेंटर के एसीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। भर्ती के लिए लड़के साइन जरूरी थे इसलिए उसे कहा गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी