स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पंजाब में बड़े आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़, चार आतंकी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बड़े आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया है। चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए यह आतंकी कनाडा स्थित अर्श डल्ला और आस्ट्रेलिया स्थित गुरजंत सिंह से जुड़े हुए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2022 03:31 PM (IST) Updated:Sun, 14 Aug 2022 03:31 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पंजाब में बड़े आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़, चार आतंकी गिरफ्तार
स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में चार आतंकी गिरफ्तार। सांकेतिक फोटो

आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पंजाब पुलिस ने बड़े आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पाक-आइएसआइ समर्थित चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी कनाडा स्थित अर्श डल्ला और आस्ट्रेलिया स्थित गुरजंत सिंह से जुड़े हुए हैं। 

पकड़े गए आतंकियों से 3 हैंड-ग्रेनेड (P-86), 1 IED और 2-9mm पिस्तौल के साथ 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पंजाब पुलिस पूरी तरह से चौकस है।

Day before #IndependenceDay, @PunjabPoliceInd busted a Pak-ISI backed terror module with the help of #DelhiPolice and arrested 4 module members. 3 hand-grenades (P-86), one IED and two 9mm pistols along with 40 live cartridges have been recovered. #ActionAgainstGangsters pic.twitter.com/IwdFRqQEPD

— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 14, 2022

सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पकड़े गए हथियारों को देखकर लगता है कि पाक आइएसआइ की पंजाब सहित देशभर में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी। 

Ahead of #IndependenceDay, Punjab Police foils major terror threat and busts Pak-ISI backed terror module,with help of Delhi Police. 4 module members associated with Canada-based Arsh Dalla & Australia-based Gurjant Singh arrested . (1/2)

— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) August 14, 2022

सीमा से सटे इलाकों में भी पुलिस चौकस है। पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल ने भी अतिरिक्त चौकसी बरती हुई है। हर आने जाने वाले व संदिग्ध व्यक्ति पर निगाह रखी जा रही है। 

पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वह सजग रहें। यदि सार्वजनिक स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध या लावारिस नजर आए तो तुरंत रिपोर्ट करने के लिए 112 या 181 पर काल करें।

chat bot
आपका साथी