खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आया बास्केटबॉल फेडरेशन, 47 खिलाड़ियों को मिलेगी स्कॉलरशिप

फेडरेशन ने इंटरनेशनल खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया था जबकि नेशनल स्तर के खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये बतौर देगा।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 09:46 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 09:46 AM (IST)
खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आया बास्केटबॉल फेडरेशन, 47 खिलाड़ियों को मिलेगी स्कॉलरशिप
खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आया बास्केटबॉल फेडरेशन, 47 खिलाड़ियों को मिलेगी स्कॉलरशिप

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना महामारी के चलते जो बास्केटबॉल खिलाड़ियों को आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। उनकी मदद के लिए बास्केटबॉल फेडरेशन अॉफ इंडिया सामने आया है। फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल चंद्रमुखी शर्मा ने बताया कि बास्केटबॉल फेडरेशन अॉफ इंडिया ने खिलाड़ियों की मदद के लिए नौ सदस्य कमेटी बनाई थी। इस कमेटी के चेयरमैन वह खुद थे।

कमेटी में भूपेंद्र शाही, शक्ति सिंह गोहिल, सुमन शर्मा, गौतम गांगुली, अजय सूद, प्रसन्ना जयशंकर, मोहित भंडारी और आर राजन को मैंबर थे। इस कमेटी 10 दिनों के भीतर राज्य सचिवों की मदद से 47 ऐसे खिलाड़ियों को चयनित किया है, जिन्हें इस समय स्कॉलरशिप की बेहद जरूरत थी। कमेटी ने इंटरनेशनल खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया था, जबकि नेशनल स्तर के खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये बतौर देगा। खिलाड़ियों को यह मदद शिक्षा, ट्रेनिंग, स्पोर्ट्स किट और मेडिकल की मदद के लिए दी गई है।  

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी