Loksabha Election: पोलिंग बूथ पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, पानी की बोतल पर भी पाबंदी

मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की सख्त मनाही है। मतदाता अपने साथ पानी की बाेतल भी नहीं ले जा सकते हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 17 May 2019 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 09:49 AM (IST)
Loksabha Election: पोलिंग बूथ पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, पानी की बोतल पर भी पाबंदी
Loksabha Election: पोलिंग बूथ पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, पानी की बोतल पर भी पाबंदी

जेएनएन, चंडीगढ़। 19 मई की सुबह सात बजे चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इलेक्शन डिपार्टमेंट ने सभी तैयारियां कर ली हैं।मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की सख्त मनाही है। मतदाता अपने साथ पानी की बाेतल भी नहीं ले जा सकते हैं। पोलिंग बूथ पर एक मतदाता मतदान केंद्र में अपने साथ किसी भी प्रकार का हथियार और लिक्विड आइटम नहीं ले जा सकता है. ये ले जाना वर्जित है।भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मतदान केंद्र में एक साथ तीन से चार मतदताओं की जाने की अनुमति नहीं है।

ऐसे पता करें पोलिंग बूथ

अगर आपकों अपने पाेलिंग बूथ से संबंधित कोई संशय है तो इसकी जानकारी आप इंटरनेट के माध्यम से ले सकत हैं। सबसे पहले  (https://www.nvsp.in/) के इलेक्टोरल सर्च पर जाएं। नागरिक सूचना के विकल्प पर जाकर बूथ पर क्लिक करें और अपना नाम, पिता/पति का नाम भरें। इसके बाद कैपचा कोड भरकर एंटर करने के बाद आपके पोलिंग सेंटर का नाम और अन्य सभी जानकारियां मिल जाएंगी।

अभी तक 71.55 लाख की ड्रग्स और 4.50 लाख की शराब पकड़ी

एसएसपी ने बताया 11 मार्च को मॉडल कोड आफ कंडक्ट लगा था। 11 मार्च से लेकर अभी तक 71.55 लाख रुपये की ड्रग्स और 2,565 लीटर शराब, जिसकी कीमत 4.50 लाख है, पकड़ी गई है। कुल 44 एफआइआर दर्ज की गई है, जिसमें 44 लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया था। इसके अलावा ड्रग्स सप्लाई की 43 एफआइआर दर्ज की गई, जिसमें 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सी विजिल मोबाइल एप पर अब तक 127 शिकायतें आ चुकी हैं। जिन पर समय पर कार्रवाई की गई।

दिव्यांगों के पिक एंड ड्रॉप के लिए हेल्पलाइन नंबर

दिव्यांगों के लिए वोट डालने के लिए खास बंदोबस्त किए गए हैं। इसके लिए दिव्यांग मोबाइल नंबर 84378-70707 संदीप कुमार को फोन कर पोलिंग बूथ तक पिक एंड ड्रॉप की सर्विस ले सकते हैं। दिव्यांग वोटर्स के लिए हर पोलिंग बूथ पर स्ट्रेचर और 2 एनएसएस वॉलंटियर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मतदान वाले दिन हर पोलिंग बूथ पर सबसे पहला वोट डालने वाले, 100वां वोट डालने वाले, पहली महिला वोटर और 100 साल से अधिक उम्र के पहले वोटर को प्रशासन की ओर से गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा।

चुनावी ड्यूटी पर लगे वोटर्स के लिए खास बंदोबस्त

डीसी ने बताया जो लोग चुनावी ड्यूटी पर हैं, उनके लिए वोट डालने के खास बंदोबस्त किए गए है। जो लोग बाहर कहीं चुनावी ड्यूटी पर हैं, उन्हें 530 पोस्टल बैलेट दे दिए गए हैं। जोकि कहीं भी रहकर अपना वोट डाल सकते हैं। जबकि 645 सर्विस वोटर्स को इलेक्ट्रोनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) और पोलिंग पार्टी पर मौजूद इंप्लाइज को वोट डालने के लिए कुल 1254 इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किए हैं।

तीन पोलिंग बूथ जहां सिर्फ मौजूद रहेंगी महिला स्टाफ

डीसी ने बताया शहर में तीन पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जहां सिर्फ महिला स्टाफ मौजूद रहेगा। इनमें सेक्टर-36 स्थित एमसीएम डीएवी कॉलेज, सेक्टर-18 न्यू पब्लिक स्कूल और सेक्टर-9 कार्मल कॉन्वेंट स्कूल का पोलिंग बूथ शामिल है। इसके अलावा एक पोलिंग बूथ ऐसा भी है, जहां सिर्फ दिव्यांग स्टाफ ही मौजूद रहेगा। सेक्टर-10 के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिव्यांग स्टाफ चुनावी प्रक्रिया पूरी कराएगा। शहर में इस समय 3157 दिव्यांग वोटर्स हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी