कौन अफसर कहां तैनात, एक क्लिक से लगेगा पता

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पुलिस विभाग में कौन इंस्पेक्टर कहां तैनात है, अब कंप्यूटर पर एक ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:05 PM (IST)
कौन अफसर कहां तैनात, एक क्लिक से लगेगा पता
कौन अफसर कहां तैनात, एक क्लिक से लगेगा पता

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पुलिस विभाग में कौन इंस्पेक्टर कहां तैनात है, अब कंप्यूटर पर एक क्लिक से इसका पता चलेगा। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने शनिवार को पंजाब राजभवन में ऑटोमैटिक प्लेसमेंट साफ्टवेयर लॉन्च किया है। इस दौरान प्रशासन व पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। डीआइजी ओपी मिश्रा ने इस दौरान साफ्टवेयर के बारे में में प्रशासक बदनौर को जानकारी देते हुए बताया कि ऑटोमैटिक प्लेसमेंट साफ्टवेयर की मदद से अब पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर व अन्य आर्डर प्लेसमेंट साफ्टवेयर के जरिए हो जाएगी। इस साफ्टवेयर की मदद से सब इंस्पेक्टर रैंक तक के अफसरों के बदली आदि के ऑफिशियल आर्डर यहां अपलोड हो जाएंगे। एसआइ रैंक तक के कौन से पुलिसकर्मी का किस विभाग में ट्रांसफर या पोस्टिंग की गई है, अब ऑनलाइन ही पता चल जाएगा। वहीं, डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑटोमैटिक प्लेसमेंट साफ्टवेयर की मदद से चंडीगढ़ पुलिस में अ तक 2500 के करीब एसआई लेवल तक के पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर इस साफ्टवेयर की मदद से किए गए हैं। जोकि दो साल से अधिक पुलिस विभाग के अन्य महकमों या पुलिस थाना में रह चुके थे। ऑटोमैटिक प्लेसमेंट साफ्वेयर लॉन्च करते समय प्रशासक के साथ उनके सलाहकार परिमल राय, एसएसपी, एसएसपी ट्रैफिक व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

रोटेशन वाइज किया जाएगा ट्रांसफर

इस मौके पर डीजीपी संजय बेनीवाल ने कहा कि इस साफ्टवेयर की मदद से पुलिस विभाग में लंबे अरसे से एक ही महकमे में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को रोटेशन वाइज हर महकमों में ट्रांसफर व पोस्टिंग की जाएगी। जिससे पुलिस विभाग के हर कर्मचारी को हर विभाग के कार्य के बारे में अनुभव दिलाया जाएगा। इससे पुलिस विभाग के हर महकमे में पारदर्शिता आएगी।

chat bot
आपका साथी