जीरकपुर में चोरी की बोलेरो गाड़ी में आए लुटेरे उखाड़ ले गए एटीएम Chandigarh News

वीआइपी रोड पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बोलेरो गाड़ी में आए चार लूटेरे ऑर्बिट सोसायटी के बाहर लगे कोटक महिंद्रा बैंक की एटीएम उखाड़कर फरार हो गए। हालांकि लूटेरों ने पहले एटीएम के अदर मशीन को तोड़ने का प्रयास किया

By Edited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 09:29 AM (IST)
जीरकपुर में चोरी की बोलेरो गाड़ी में आए लुटेरे उखाड़ ले गए एटीएम Chandigarh News
बोलेरो गाड़ी में आए चार लुटेरे ऑर्बिट सोसायटी के बाहर लगे बैंक की एटीएम उखाड़कर फरार हो गए।

जीरकपुर, जेएनएन। वीआइपी रोड पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बोलेरो गाड़ी में आए चार लूटेरे ऑर्बिट सोसायटी के बाहर लगे कोटक म¨हद्रा बैंक की एटीएम उखाड़कर फरार हो गए। हालांकि लूटेरों ने पहले एटीएम के अदर मशीन को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब कामयाब न हुए तो एटीएम को बोलेरो गाड़ी के पीछे बांधकर घसीटते हुए पटियाला रोड पर ले गए। जब गांव रामगढ़ भूड्डा के सुनसान एरिया में एटीएम को तोड़ा जा रहा था।

इसी दौरान उनका पीछा कर रही जीरकपुर पुलिस ने एक लूटेरे को दबोच लिया, जबकि तीन फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान अनमोल अरोड़ा, निवासी 126 जरनैल एन्क्लेव, जीरकपुर बैंक साइड लक्की ढाबा के रूप में हुई है, जोकि मेडिकल स्टोर चलाता है। वहीं, उसके साथियों की पहचान अभिषेक कटियाल निवासी हिल व्यू ढकौली, दीपक शर्मा निवासी गांव दफरपुर डेराबस्सी, गुरप्रीत ¨सह उर्फ ¨रकू निवासी देवी नगर, सेक्टर-3 पंचकूला के तौर पर हुई है। जिनकी तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन में 14 लाख रुपये कैश पड़ा था। सड़क पर पड़े निशानों से मिली पुलिस को मदद एटीएम के नजदीक शामा ढाबा में एक ढाबा कर्मी नीतिश कुमार निवासी महाराष्ट्र सोया हुआ था, जिसने लुटेरों को सड़क पर बोलेरो गाड़ी के पीछे एटीएम को घसीटते हुए देखा। उसने तुरंत गश्त कर रहे पुलिस मुलाजिम दीपचंद को सूचना दी। दीपचंद ने अन्य पुलिस पार्टी को लूट का मैसेज फ्लैश किया। सडक पर पड़े निशानों को देखते हुए पुलिस उस सुनसान जगह पहुंची जहां लुटेरे मशीन तोड़ रहे थे।

पुलिस को देखकर तीन लूटेरे सामान छोड़कर भाग निकले, जबकि एक हत्थे चढ़ गया। पुलिस को आरोपितों से एयर गन, असली गन जैसा दिखने वाला लाइटर, छैनी हथोड़ा बरामद हुआ। लूटेरे जिस बलेरो गाड़ी में एटीएम को लूटने आए थे, दरअसल वह गाड़ी पंचकूला के देवी नगर (सेक्टर-20) से पिछले महीने चोरी हुई थी। इसके अलावा गाड़ी पर जो हरियाणा नंबर लगाया हुआ था, वह भी जाली था। यह नंबर किसी और गाड़ी का लगाया हुआ था, जिसकी जांच की जा रही है।

यू-ट्यूब से लिया था लूट का आइडिया

गिरफ्तार किए गए लूटेरे अनमोल अरोड़ा ने बताया कि उन्हें एटीएम लूट का आइडिया यू-ट्यूब से मिला था। उसने यू-ट्यूब पर एटीएम को तोड़ने का एपिसोड देखा था। उसके बाद उन्होंने शहर में एटीएम की रेकी की, जहां सिक्योरिटी न हो। वह पूरी तैयारी के साथ वीआइपी रोड पर स्थित कोटक म¨हद्रा के एटीएम को तोड़ने आए थे।

chat bot
आपका साथी