चंडीगढ़ स्टेट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ने स्केर्ट्स को वापस किए 300-300 रुपये

शहर में खिलाड़ियों से एंट्री फीस के नाम पर अवैध वसूली की जिस खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था उसका असर देखने को मिला है। चंडीगढ़ स्टेट रोलर स्के¨टग एसोसिएशन ने स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे सभी स्केटर्स को 300-300 रुपये लौटा दिए हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:27 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:27 AM (IST)
चंडीगढ़ स्टेट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ने स्केर्ट्स को वापस किए 300-300 रुपये
खिलाड़ियों से एंट्री फीस के नाम पर अवैध वसूली की खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

चंडीगढ़, विकास शर्मा। शहर में खिलाड़ियों से एंट्री फीस के नाम पर अवैध वसूली की जिस खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, उसका असर देखने को मिला है। चंडीगढ़ स्टेट रोलर स्के¨टग एसोसिएशन ने स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे सभी स्केटर्स को 300-300 रुपये लौटा दिए हैं। बता दें कि इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के एवज में एसोसिएशन ने हर स्केटर्स से एंट्री फीस के नाम पर एक हजार रुपये लिए थे। वह भी तब जब खेल विभाग से चंडीगढ़ रोलर स्के¨टग एसोसिएशन ने स्टेट चैंपियनशिप के लिए ¨रक फ्री में लिया था।

प्रशासन के स्के¨टग ¨रक में बैठकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्केटर्स से जो मोटी एंट्री फीस वसूली थी। इस मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद हरकत में आए स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट ने एसोसिएशन के खिलाफ इंक्वायरी मार्क कर दी थी। सेक्टर-10 के स्के¨टग ¨रक में दो सरकारी कोच तैनात हैं। एंट्री फीस की वसूली की जानकारी इन सरकारी अधिकारियों को भी थी। सरकारी ¨रक में किसी भी आयोजन पर मोटी एंट्री फीस नहीं ली जा सकती। खेल विभाग यदि एसोसिएशन को स्टेट चैंपियनशिप के लिए फ्री में परिसर मुहैया करा रहा है तो खिलाड़ियों से नाममात्र की एंट्री फीस ली जाती है।

चंडीगढ़ स्के¨टग एसोसिएशन ने दलील थी कि इस टूर्नामेंट को करवाने में 12 मैच रेफरियों की जरूरत होती है। हर रेफरी को प्रति 800 रुपये देने होते हैं। ट्राफी व अन्य प्रमाण पत्र देने में भी अतिरिक्त खर्च होता है। कोई स्पांसरशिप भी नहीं मिलती है। यह सब खर्च इस एंट्री फीस से निकाले जाते हैं। बहरहाल अब वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारी हरप्रीत ¨सह ने बताया कि एंट्री फीस लेने का फैसला भी एसोसिएशन का था और वापस करने का भी। इस बाबत उन्हें इससे अधिक बात नहीं करनी है।

एसोसिएशन खेल को प्रमोट करने का काम करती हैं, इसलिए सभी एसोसिएशनों को इसका ध्यान रखना चाहिए। हमनें इंक्वायरी मार्क कर दी है और अगर इसमें यूटी स्पो‌र्ट्स कोर्ड के पालन में कोई कोताही हुई तो एसोसिएशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

केके यादव, स्पो‌र्ट्स सेक्रेटरी

chat bot
आपका साथी