डेराबस्सी थाने में 20 हजार रुपये रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार Chandigarh News

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की फ्लाइंग स्क्वॉयड द्वारा ट्रैप लगाकर एएसआइ ओंकार सिंह को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते डेराबस्सी थाने में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:14 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 02:15 PM (IST)
डेराबस्सी थाने में 20 हजार रुपये रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार Chandigarh News
डेराबस्सी थाने में 20 हजार रुपये रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार Chandigarh News

जेएनएन, डेराबस्सी (मोहाली)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की फ्लाइंग स्क्वॉयड ने ट्रैप लगाकर एएसआइ ओंकार सिंह को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते डेराबस्सी थाने में गिरफ्तार किया है। एआइजी फ्लाइंग स्क्वॉयड विजिलेंस ब्यूरो परमजीत सिंह विर्क ने बताया कि ट्रक ड्राइवर राजू पुत्र बालक राम वासी वार्ड नंबर 11 डेराबस्सी ने शिकायत दी थी उसकी बेटी की शादी फरवरी 2018 में हुई थी। जिसके कुछ समय उपरांत लड़की के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग करने लगे।

इस संबंध में उसने अप्रैल 2019 में एक शिकायत एसएसपी मोहाली को दी थी जिसकी जांच एएसआइ अाेंकार सिंह कर रहे थे। ओंकार सिंह शिकायतकर्ता को बार-बार अपने पास बुलाता था परंतु कोई निपटारा नहीं कर रहा था। 17 जनवरी को ओंकार  ने शिकायतकर्ता से रिपोर्ट लिखने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

शिकायतकर्ता राजू ने इस बारे में विजिलेंस ब्यूरो के पास अपना बयान दर्ज कराया जिसके बाद आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। ओंकार सिंह को ट्रैप लगाकर सोमवार को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए सरकारी गवाहों की उपस्थिति में रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी