15 फीसद रिजर्व प्राइज कम करने के बाद 154 प्रापर्टी को बचने की प्रक्रिया शुरू

चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड (सीएचबी) की 154 रेजिडेंशियल और कामर्शियल प्रापर्टी के लिए बिड जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 06:03 AM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 06:03 AM (IST)
15 फीसद रिजर्व प्राइज कम करने के बाद 154 प्रापर्टी को बचने की प्रक्रिया शुरू
15 फीसद रिजर्व प्राइज कम करने के बाद 154 प्रापर्टी को बचने की प्रक्रिया शुरू

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड (सीएचबी) की 154 रेजिडेंशियल और कामर्शियल प्रापर्टी के लिए बिड जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब इन प्रापर्टी के लिए छह सितंबर तक देश का कोई भी नागरिक बिड दे सकता है। अंतिम बिड जिसकी सबसे अधिक होगी, प्रापर्टी की कीमत जमा करने के बाद यह उसकी हो जाएगी। 154 प्रापर्टी में 53 रेजिडेंशियल फ्री होल्ड बेस, दो कामर्शियल फ्री होल्ड बेस और 99 कामर्शियल लीज होल्ड बेस के आधार पर बेची जा रही है। मनीमाजरा इंदिरा कालोनी में 17 फ्री होल्ड बेस रेजिडेंशियल यूनिट का रिजर्व प्राइज 15 फीसद कम किया गया है। इसके अलावा शहर में अलग-अलग जगह स्थित 98 कामर्शियल लीज होल्ड बेस प्रापर्टी का रिजर्व प्राइज भी 15 फीसद घटाया गया है। वहीं, टू बीएचके, ईडब्ल्यूएस फ्लैट वाली 30 रेजिडेंशियल यूनिट और एक कामर्शियल यूनिटी को पहली बार ई-टेंडर में शामिल किया गया है।

प्रापर्टी कब देख सकते हैं

प्रापर्टी केटेगरी संख्या देख सकेंगे

रेजिडेंशियल यूनिट फ्री होल्ड 53 हर शनिवार

कामर्शियल यूनिटी फ्री होल्ड 02 हर बुधवार

कामर्शियल यूनिटी लीज होल्ड 99 हर बुधवार इसलिए घटाया रेट

पिछली बार बोर्ड की 25 में से एक भी प्रापर्टी नहीं बिकी थी। इसकी वजह यह बताई जा रही थी कि प्रापर्टी का रिजर्व प्राइज मार्केट से काफी ज्यादा है। इसे देखते हुए बोर्ड ने अब इन प्रापर्टी का 15 फीसद रेट घटाकर बेचने का फैसला लिया है। सभी लीज होल्ड कामर्शियल प्रापर्टी के रेट में 15 फीसद का कट लगा दिया गया है। बोर्ड की इन प्रापर्टी को खरीदने से पहले मौके पर जाकर देखा जा सकता है। इसके लिए बोर्ड ने दिन निर्धारित किए हैं। जिन लोगों के पहले से घर या प्रापर्टी है वह भी इन्हें खरीद सकते हैं। एनआरआइ और पीओ के लिए भी प्रापर्टी खरीदने का मौका है। चंडीगढ़ ही नहीं अब बाहर के भी बहुत से लोग बोर्ड की प्रापर्टी खरीद रहे हैं। कुछ लोग केवल इंवेस्टमेंट के लिए खरीद रहे हैं। रिजर्व प्राइज

एरिया केटेगरी रिजर्व प्राइज

सेक्टर-51 टू बेडरूम 92.78 लाख

सेक्टर-63 टू बेडरूम 75.56 लाख

सेक्टर-49 टू बेडरूम 85.47 लाख

सेक्टर-49 ईडब्ल्यूएस 25 लाख

सेक्टर-26 ईडब्ल्यूएस 28 लाख

मनीमाजरा केटेगरी-4 53.93 लाख

इंदिरा कालोनी केटेगरी-4 27.65 लाख

chat bot
आपका साथी