Asian Wrestling Championship : आदित्य कुंडू ने ब्रॉन्ज जीत रचा इतिहास Chandigarh News

Asian Wrestling Championship दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में शहर के रेसलर आदित्य कुंडू ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 09:06 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 09:06 AM (IST)
Asian Wrestling Championship : आदित्य कुंडू ने ब्रॉन्ज जीत रचा इतिहास Chandigarh News
Asian Wrestling Championship : आदित्य कुंडू ने ब्रॉन्ज जीत रचा इतिहास Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। Asian Wrestling Championship : दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में शहर के रेसलर आदित्य कुंडू ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। आदित्य कुंडू पूर्व स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के कोच रणबीर सिंह कुंडू के बेटे हैं।

जीत पर जीरकपुर स्थित गुलजार रेसलिंग एकेडमी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर आदित्य कुंडू और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिधू और सीनियर कांग्रेस नेता दीपइंदर सिंह ढिल्लों भी मौजूद रहे।

आदित्य कुंडू की उपलब्धियां

-साल 2017 में साउथ कोरिया में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

-साल 2014 में 15,16 ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीता।

-साल 2017  में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में सिल्वर मेडल जीता।

-साल 2017 में इंदौर में आयोजित नेशनल रेसङ्क्षलग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

-साल 2013 में 18 तक पीयू इंटर यूनिवर्सिटी में सात गोल्ड मेडल जीते।

-पंजाब स्टेट की तरफ से खेलते हुए नौ गोल्ड मेडल जीते।

मां को दिया जीत का श्रेय

आदित्य ने बताया कि उन्होंने अब तक जो भी हासिल किया है उसके पीछे उनकी मां पूनम कुंडू का भी अहम योगदान है। मां हमेशा मेरी डाइट का ध्यान रखती है, इतना ही नहीं जब कभी में अखाड़े में जाने में सुस्ती दिखाता हूं तो वह मुझे हमेशा मेरी पसंद का खाना बनाने का लालच देकर मुझे अखाड़े में भेजती है। उनकी इस मेहनत के कारण ही में अाज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी