दमकल विभाग की भर्ती परीक्षा में शामिल एक और फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा

नगर निगम के दमकल विभाग की भर्ती परीक्षा के दौरान मंगलवार को एक और संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़ा गया। हिसार निवासी संदिग्ध अभ्यर्थी को सेक्टर-26 थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 May 2022 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2022 08:40 PM (IST)
दमकल विभाग की भर्ती परीक्षा में शामिल एक और फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा
दमकल विभाग की भर्ती परीक्षा में शामिल एक और फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा

जासं, चंडीगढ़ : नगर निगम के दमकल विभाग की भर्ती परीक्षा के दौरान मंगलवार को एक और संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़ा गया। हिसार निवासी संदिग्ध अभ्यर्थी को सेक्टर-26 थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस अभ्यर्थी के दस्तावेज, हस्ताक्षर सहित लिखित परीक्षा के आधार पर मामले की जांच करने में जुटी रही। अभ्यर्थी यदि फर्जी सिद्ध हुआ तो उसके खिलाफ केस दर्ज उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

दमकल विभाग में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए 18 मई से शारीरिक परीक्षा का सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन में हो रही है। मंगलवार दोपहर शारीरिक परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी संदिग्ध लगा। उसका चेहरा पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी एडमिट कार्ड में लगी फोटो से मिलान नहीं हुई। मामला संदिग्ध होने की वजह से उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इससे पहले भी पांच फर्जी अभ्यर्थियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

इससे पहले बीते शनिवार को पुलिस लाइन के अंदर शारीरिक परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह पर परीक्षा देने आए तीन नकली अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपितों की पहचान कैथल के गांव सौंगल निवासी 26 वर्षीय विजय कुमार, हिसार के बरवाला निवासी 23 वर्षीय विकास (रेलवे कर्मी) और झज्जर के गांव माजरा निवासी विनीत के तौर पर हुई थी। बाद में पुलिस ने अपनी जगह परीक्षा देने भेजने वाले असली अभ्यर्थी विक्रम सिंह और अमन को भी गिरफ्तार किया था। जबकि आनंद की तलाश जारी है। मामले में शिकायत इवेंट व आइडेंटिफिकेशन कमेटी इंचार्ज फायर अफसर सतपाल सिंह ने दी है। दमकल विभाग में भर्ती प्रक्रिया

- 18 मई से चल रही शारीरिक परीक्षा।

- रोजाना 300 आवेदकों को बुलाया जा रहा है।

- 1700 लोगों ने परीक्षा दी। 2644 ने किया क्वालिफाई।

- 300 दमकलकर्मी, 60 ड्राइवर, चार सब दमकल आफिसर की होनी भर्ती।

chat bot
आपका साथी