महिला वकील की गाड़ी से 9700 रुपये और दस्तावेज चोरी

सेक्टर-41 ए स्थित हरियाणा स्टोर के समीप महिला वकील की गाड़ी से आरोपित पर्स चोरी कर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 05:57 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 05:57 AM (IST)
महिला वकील की गाड़ी से 9700 रुपये और दस्तावेज चोरी
महिला वकील की गाड़ी से 9700 रुपये और दस्तावेज चोरी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेक्टर-41 ए स्थित हरियाणा स्टोर के समीप महिला वकील की गाड़ी से आरोपित पर्स चोरी कर फरार हो गए। पर्स में 9700 रुपये, एटीएम, हिमाचल बार काउंसिल आफ इंडिया के लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज थे। महिला वकील मोनिका की शिकायत के आधार पर सेक्टर-39 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शिकायतकर्ता महिला मोनिका ने बताया कि वह सेक्टर-41 में किराए पर रही है। जबकि जिला अदालत से वकालत कर रही है। 25 दिसंबर की शाम सात बजे हरियाणा स्टोर में घर का सामान लिया। थोड़ी दूरी पर अपने एक साथी की कार में सामान रखने चली गई। उसके साथ ने दूर से ही गाड़ी को अनलॉक किया और उसने गाड़ी की बोनट पर अपना पर्स रख दिया। इसके बाद घर का सामान भी पिछली सीट के बैक साइड में रखने चली गई। सामान रखकर वापस आने पर देखा कि बोनट पर से पर्स चोरी हो गया था। गाड़ी के अंदर और बाहर अपने स्तर पर चेक करने के बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल के बाद अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पार्किंग एरिया में चोर सक्रिय, पहले भी हुई वारदात

शहर के सभी पार्किंग एरिया में चोर सक्रिय रहते है। पहली भी मौका पाकर गाड़ी के अंदर से चोरी करने की कई वारदातें हो चुकी है। इसके अलावा कई बार आरोपित गाड़ियों का शीशा तोड़कर भी गहनें और पर्स चोरी करने की वारदातें कर चुके हैं। इस तरह की वारदात में गिरफ्तार आरोपित पुलिस को जानकारी दे चुके है कि नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी कर भाग जाते है।

chat bot
आपका साथी