केंद्रीय जेल गुरदासपुर के सुपरिटेंडेंट व डिप्टी सुपरिटेंडेंट निलंबित

-गुरदासपुर केंद्रीय जेल में 9 मोबाइल फोल मिलने पर हुई कार्रवाई ---- जागरण टीम, चंडीगढ़/गुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 12:05 AM (IST)
केंद्रीय जेल गुरदासपुर के सुपरिटेंडेंट व डिप्टी सुपरिटेंडेंट निलंबित
केंद्रीय जेल गुरदासपुर के सुपरिटेंडेंट व डिप्टी सुपरिटेंडेंट निलंबित

-गुरदासपुर केंद्रीय जेल में 9 मोबाइल फोल मिलने पर हुई कार्रवाई

----

जागरण टीम, चंडीगढ़/गुरदासपुर: पंजाब सरकार ने केंद्रीय जेल गुरदासपुर के जेल सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट को निलंबित कर दिया है। बुधवार शाम जिला पुलिस प्रमुख ने अचानक केंद्रीय जेल का दौरा किया। इस दौरे में जेल से 9 मोबाइल फोन रिकवर किए गए। गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव ने तुरंत आदेश जारी करते हुए जेल सुपरिंटेंडेंट रणधीर सिंह उप्पल को निलंबित कर दिया। एडीजीपी जेल ने जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अरविंदर पाल सिंह भट्टी को लापरवाही बरतने में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि एक दिन पहले नए जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गृह विभाग के अफसरों व पंजाब की सभी जेलों के जेल सुपरिंटेंडेंट व डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट के साथ मीटिंग की थी। रंधावा ने अधिकारियों को को स्पष्ट तौर पर आदेश दिए थे कि अगर जेलों में मोबाइलों की रिकवरी होती है, तो जेल अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जेल मंत्री ने जेलों में जेल सुपरिंटेंडेट से अलावा सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी के आदेश भी दिए थे।

150 जवानों ने साढ़े तीन घटे तक चलाया सर्च अभियान

जिला पुलिस के 150 जवान बुधवार शाम करीब पाच बजे केंद्रीय जेल में सर्च आपरेशन के लिए पहुंचे। एसएसपी एचएस भुल्लर के नेतृत्व में जवानों ने खोजी कुत्तों के साथ विभिन्न बैरकों की जाच की। सर्च के दौरान 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसे शुक्रवार को जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के मंत्री बनने के बाद पहली बार गुरदासपुर आने के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। सर्च अभियान शाम पाच बजे से रात साढ़े आठ बजे तक चला।

chat bot
आपका साथी