सरकारी विद्यालयों के नौ इंचार्ज और सात एबीआरसी सम्मानित

भारत के प्रथम पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर अध्यापक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 06:51 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 06:51 AM (IST)
सरकारी विद्यालयों के नौ इंचार्ज और सात एबीआरसी सम्मानित
सरकारी विद्यालयों के नौ इंचार्ज और सात एबीआरसी सम्मानित

जागरण संवाददाता, पंचकूला : भारत के प्रथम पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर अध्यापक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंचकूला के लघु सचिवालय के मीटिग हॉल में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापक दिवस का आयोजन किया गया। समारोह में पंचकूला के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहे और जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण विशिष्ट अतिथि रहीं। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने अध्यापक दिवस के कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

उपायुक्त ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। डॉ. राधाकृष्णन प्रसिद्ध शिक्षक भी रहे हैं और यही कारण है कि उनकी याद में हर वर्ष इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि वे स्वयं भी शिक्षक परिवार से संबंध रखते हैं उनकी माता, दादा तथा नाना ने शिक्षा विभाग में अनेकों जगह पर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए लोगों का रूझान काफी बढ़ा है। उन्होंने जिला के शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों व अध्यापकों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा अपना मार्गदर्शन व सहयोग अध्यापकों व बच्चों को देते रहेंगे।

उपायुक्त ने स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा स्कूल में ड्रॉपआउट कम करने व सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढाने के लिए विद्यालयों के 9 इंचार्जों तथा 7 एबीआरसी/बीआरपी/एएम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। बरवाला खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़ की इंचार्ज अनूपमा रानी तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जितेन्द्र शर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार मोरनी हिल्स के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की अनीता कुमारी तथा रायपुररानी खण्ड के जीएमएसपीएस रहना के भूपिदर सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पिजौर खण्ड के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला की संजू शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 के रजनीश सचदेवा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका की सुमन चौधरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला की आशा दूहन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिजौर के अनिल दलाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ एबीआरसी/बीआरपी/एएम श्रेणी में बरवाला की मंजू रानी, एएम नवरीत तथा एबीआरसी प्रीति रानी, मोरनी हिल्स से बीआरपी विवेक सांगवान, रायपुररानी से गुरसेवक सिंह तथा पिजौर खंड से कुसुम गर्ग बीआरपी, शैलजा एएम सेक्टर 6 व एबीआरसी बसौला भारती पांचाल को उपायुक्त द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेक्टर 15 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत गाया और अंत में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सेक्टर-7 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की स्काउट एंड गाइड बच्चों की टीम ने भी अपना योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी