76286 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियोरोधी बूंदे

तीन दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सहायक वीरेद्र ठाकुर के बेटे को ड्राप्स पिलाकर डिस्पेंसरी इंचार्ज डॉ. मानव की मौजूदगी में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Aug 2018 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 12:28 PM (IST)
76286 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियोरोधी बूंदे
76286 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियोरोधी बूंदे

जासं, चंडीगढ़ : स्वास्थ्य विभाग, पंचकूला ने रविवार से जिले में चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सहायक वीरेद्र ठाकुर के बेटे को ड्राप्स पिलाकर डिस्पेंसरी इंचार्ज डॉ. मानव की मौजूदगी में किया गया। इसी तरह अन्य चिकित्सा संस्थाओं जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कालका में पूर्व नगर पार्षद, सोमनाथ सैनी व रायपुररानी में मुकेश कुमार, सरपंच व अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सरपंचों व महिला पंचों ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाकर इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर डॉ. योगेश शर्मा, सिविल सर्जन, पंचकूला ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत वर्ष पोलियो से मुक्त घोषित किया जा चुका है, परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो की बीमारी रहने से संक्रमण का अंदेशा बना रहता है, इसलिए बच्चों को पोलियो की दवा समय-समय पर पिलाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि रविवार को जिले में 5 साल तक के बच्चों को विशेष रूप से स्थापित बूथों पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई है। सिविल सर्जन, पंचकूला ने बताया कि इस अभियान के दौरान पाच वर्ष तक के लगभग 76286 (ग्रामीण क्षेत्र-44449, शहरीक्षेत्र-31837) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है व इसे सफल बनाने के लिए जिले में 464 (ग्रामीण क्षेत्र-334, शहरी क्षेत्र-130) तयबूथ, 22 (ग्रामीण क्षेत्र-16, शहरी क्षेत्र-6) मोबाइलटी में और 36 (ग्रामीण क्षेत्र-19, शहरी क्षेत्र-17) ट्राजिट टीमों का गठन किया गया है, और इसमें लगभग 1544 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयंसेवकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा भाग लिया जा रहा है। इस प्रकार उच्च अधिकारियों व 71 सुपवाइजर की देखरेख में अभियान के पहले दिन लक्षित बच्चों में से 55 प्रतिशत कुल 41633 (ग्रामीण क्षेत्र-30030, शहरी क्षेत्र-11603) बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी