पंजाब में कोरोना से 24 घंटे में 50 की मौत, 2811 ठीक हुए, प्राइवेट लैब की टेस्टिंग पर सवाल

पंजाब में कोरोना से मौतें जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 50 कोराेना मरीजाें की मौत हो गई। वैसे राज्‍य में काेरोना से ठीक हाेनेवाले मरीजों की संख्‍या बढ़ी ह‍ै। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2811 मरीज ठीक हुए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:32 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 07:32 AM (IST)
पंजाब में कोरोना से 24 घंटे में 50 की मौत, 2811 ठीक हुए, प्राइवेट लैब की टेस्टिंग पर सवाल
पंजाब में कोरोना का संक्रमण जारी है और अस्‍पतालों में डॉक्‍टर मरीजों के इलाज में जुटे हैं। (फाइल फोटो )

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में सितंबर माह में चरम की तरफ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में कुछ राहत के संकेत मिले हैं और काफी संख्‍या में कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2811 कोरोना मरीज ठीक हुए। वैसे इस दौरान 50 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 1968 लोग पॉजिटिव पाए गए। स्वस्थ होने वालों का यह आंकड़ा पिछले बीस दिनों में सबसे ज्यादा है। राज्य में प्रतिदिन सैंपलिंग 20 हजार से ज्यादा है। दूसार ओर प्राइवेट लैबों में कोरोना की टेस्टिंग पर सवाल उठने तेज हो गए हैं।

दो दिन से लगातार संक्रमितों की संख्या कम होने से स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 254 मरीज अमृतसर में पाए गए हैं। इसके अलावा जालंधर में 212, पटियाला में 151, मोहाली में 150, बठिंडा में 132  और लुधियाना में 130 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जालंधर में सबसे ज्यादा सात, लुधियाना में पांच और अमृतसर और पटियाला में चार-चार लोगों की मौत हुई है।

कोरोना मीटर
कुल केस/24 घंटे में- 99,667/1,968
कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 20,418/-893
कुल स्वस्थ हुए/ 24घंटे में- 75409/2,811
कुल मृत्यु/24 घंटे में- 2,840/50
कुल टेस्ट/24 घंटे में- 1599134/20,021

--------

प्राइवेट लैब की टेङ्क्षस्टग संदेह के घेरे में, स्वास्थ्य विभाग करेगा क्रॉस चेक

निजी लैबोरेटरी में हो रहे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पर सवाल उठने के बाद सेहत विभाग सतर्क हो गया है। इसके बाद विभाग ने राज्य के चार जिलों जहां सबसे ज्यादा मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, के सिविल सर्जन को आदेश दिए हैं कि प्राइवेट लैब जिन लोगों को टेस्ट में पॉजिटिव बता रही हैं, उनका क्रॉस चेक भी करें।

इनमें जालंधर, लुधियाना, पटियाला, फिरोजपुर जिले प्रमुख रूप से शामिल हैं। सरकारी स्तर पर होने वाले टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट 20 फीसद के करीब है जबकि प्राइवेट लैब की पॉजिटिव रिपोर्ट 35 फीसद तक है। ऐसे में इन लैबों की टेस्ट रिपोर्ट को लेकर आशंका जताई जा रही है।

'' राज्य के अलग-अलग हिस्सों से यह शिकायतें आ रही हैं। इसलिए सिविल सर्जनों को औचक रूप से सैंपल लेकर इसकी जांच करने के लिए कहा गया है। सरकार का पूरा फोकस ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करके कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने को लेकर है।

                                                                                                  - बलबीर सिद्धू, स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब।

यह भी पढ़ें: हरियाणा की महिला IAS अफसर काे त्रिपुरा बुलाने पर अड़ी वहां की सरकार, जानें क्‍या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: पंजाब के इस शख्‍स के पास है धर्मेंद्र की अनमोल धरोहर, किसी कीमत पर बेचने को तैयार नहीं

यह भी पढ़ें: रुक जाना न कहीं हार के: 10 लाख पैकेज की जाॅब छाेड़ी, पकाैड़े व दूध बेच रहे हैं हरियाणा के प्रदीप


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी