वुमन पुलिस वॉलंटियर भर्ती के लिए आए 35 आवेदन, महिला सुरक्षा पर पैनी नजर

शहर में अपराध पर अंकुश लगाने और खासकर महिला सुरक्षा को पुख्ता करने लिए वॉलंटियर होंगी भर्ती।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:11 AM (IST)
वुमन पुलिस वॉलंटियर भर्ती के लिए आए 35 आवेदन, महिला सुरक्षा पर पैनी नजर
वुमन पुलिस वॉलंटियर भर्ती के लिए आए 35 आवेदन, महिला सुरक्षा पर पैनी नजर

कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़ : शहर में अपराध पर अंकुश लगाने और खासकर महिला सुरक्षा को पुख्ता करने में वुमन पुलिस वॉलंटियर भर्ती के लिए 35 महिलाओं के आवेदन आए हैं। इनका प्रमुख काम अपने एरिया में होने वाले संदिग्ध और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रख पुलिस विभाग में सूचित करना होगा। सेंट्रल गवर्नमेंट की स्कीम के तहत पोस्ट के योग्य महिलाओं ने चंडीगढ़ पुलिस के सेक्टर-17 स्थित महिला थाना पुलिस में दस्तावेजों के साथ भर्ती प्रक्रिया में आवेदन किया है। अब पुलिस विभाग द्वारा भेजे आवेदकों के दस्तावेज और रिपोर्ट के अधार पर सेंट्रल गवर्नमेंट के अप्रूवल पर छटनी कर वुमेन वॉलंटियर की भर्ती की जाएगी। ये होंगे प्रमुख काम

स्कीम के तहत वॉलंटियर को प्रति माह एक हजार रुपये दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस विभाग ने 15 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक महिलाओं के आवेदन मांगे थे। आवेदनकर्ता महिला की उम्र 21 वर्षीय और एजुकेशन 12वीं पास होना चाहिए। सूत्रों के अनुसार दुष्कर्म पीड़िताओं के बयान दर्ज, आरोपित के पहचान सहित उन्हें सहजता से कानूनी कार्रवाई में हिस्सा बनने के लिए पुलिस वुमन वॉलंटियर की मदद लेगी। पुलिस और पब्लिक के बीच सामन्वय बनाने में भी वॉलंटियर मदद करेगी। खास मौके पर किया जाए सम्मानित

इस संबंध में दैनिक जागरण टीम ने अलग-अलग ग्रुप के लोगों से बातचीत की है। उनका कहना है कि वुमन पुलिस वॉलंटियर के अच्छे काम पर 15 अगस्त और 26 जनवरी पर आला अधिकारियों से सम्मान मिलना चाहिए। इसके अलावा इनको भी ट्रैफिक मार्शल की तर्ज पर बैच और सर्टिफिकेट मिलना चाहिए। एक हजार रुपये की राशि बढ़ाकर इन्हें प्रोत्साहन के तौर पर सर्टिफिकेट के साथ अधिक राशि देनी चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण कि शहर के हर सेक्टर में एक या दो वॉलंटियर होना चाहिए। सेंट्रल गवर्नमेंट की स्कीम के तहत 15 जनवरी के महिलाओं से वुमन पुलिस वॉलंटियर के लिए आवेदन मांगा गया था। जिसके तहत शहर के अलग-अलग सेक्टरों से कुल 35 महिलाओं का आवेदन आया है। भर्ती प्रक्रया के तहत सभी नियमों से गुजरकर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

-चरणजीत सिंह विर्क, डीएसपी एंड पीआरओ यूटी पुलिस

chat bot
आपका साथी