Containment Zone में मीटिंग की अनाउंसमेंट कर इकट्ठा हुए 30 लोग, छह गिरफ्तार

मौके से भागे करीब 25 लोगों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी में लगी है। आरोपितों के खिलाफ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जमानत पर छोड़ा है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 09:32 AM (IST)
Containment Zone में मीटिंग की अनाउंसमेंट कर इकट्ठा हुए 30 लोग, छह गिरफ्तार
Containment Zone में मीटिंग की अनाउंसमेंट कर इकट्ठा हुए 30 लोग, छह गिरफ्तार

चंडीगढ़, जेएनएन। शहर के कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बावजूद सेक्टर-30बी गुरुद्वारे के लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर मीटिंग करने पार्क में पहुंचे छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपितों में दो गुरुद्वारे का लाउडस्पीकर इस्तेमाल करवाने वाले भी शामिल हैं। इसके अलावा वहां से भागे करीब 25 लोगों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी में लगी है। आरोपितों के खिलाफ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जमानत पर छोड़ा है। 

पुलिस के अनुसार आरोपित प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार, हाकम सिंह, हर्ष और सुरजीत के खिलाफ एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सतपाल सिंह की शिकायत पर सख्त कार्रवाई हुई है। इंडस्ट्रियल एरिया थाना प्रभारी जसवीर सिंह को जानकारी मिली की कंटेनमेंट जोन में कुछ लोग मीटिंग के लिए गुरुद्वारे के लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर रहे हैं। वहां मीटिंग की वजह सील एरिया खोलकर आवाजाही शुरू करने की बातचीत बता रहे थे। इसी बीच पीपीई किट पहनकर पहुंचे थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनकी पहचान पर पार्क में मीटिंग करने आने वाले 25 लोगों को पुलिस गिरफ्तार करने में लगी है।

सेक्टर-30 एरिया में कोरोना के केस बढ़ने के बाद बापूधाम के साथ एरिया सील कर सीआरपीएफ तैनात है। इसके अलावा पीपीई किट में इंस्पेक्टर सहित कुल 50 मुलाजिमों को तैनात किया गया है। दोनों एरिया में पुलिस रोजाना अनाउंसमेंट कर लोगों से उनकी जरूरत के बारे में पूछने के साथ जरूरतमंद की मदद भी कर रही है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी