कैबिनेट मंत्री चन्नी ने पीयू को दी पांच लाख की ग्रांट

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब यूनिवर्सिटी का पांच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 09:39 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री चन्नी ने पीयू को दी पांच लाख की ग्रांट
कैबिनेट मंत्री चन्नी ने पीयू को दी पांच लाख की ग्रांट

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब यूनिवर्सिटी का पांच लाख रुपये की ग्रांट दी है। उन्होंने गांधीयन व पीस स्टडीज विभाग को यह ग्रांट दी। वह विभाग में गांधी इन 21 फ‌र्स्ट सेंचुरी विषय पर लेक्चर देने आए थे। उन्होंने महात्मा गांधी की विचारधारा के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिह हुड्डा के मीडिया सलाहकार रहे केवल ढींगरा गेस्ट ऑफ ऑनर रहे।

डीयूआइ प्रोफेसर मीनाक्षी मल्होत्रा ने देश की आजादी में योगदान देने वाले क्रांतिकारियों के बलिदान के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर डॉ. आसू पसरीज की किताब 'व‌र्ल्ड पीस एंड नेशनल सिक्योरिटी, न्यू चैलेंजिज' का विमोचन भी किया गया।

पीएचडी पर सवाल टाल गए चन्नी

चन्नी से पीयू से उनकी पीएचडी के मामले पर पूछा गया तो वह सवाल टाल गए। उन्होंने कहा कि वह आज केवल लेक्चर पर ही बात करेंगे। गौरतलब है कि चरणजीत सिंह चन्नी को कम नंबर आने, फिर उनके लिए नियम बदलने और दाखिले में छूट देने को लेकर धरना दिया गया था। मामले को लेकर पीयू में काफी बवाल हुआ था।

chat bot
आपका साथी