शुभमन की माता कीरत बोलीं, फाइनल में खिताब दिलाकर लौटेगा बेटा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : अंडर-19 व‌र्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उप कप्तान शुभमन गि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 09:32 PM (IST)
शुभमन की माता कीरत बोलीं, फाइनल में खिताब दिलाकर लौटेगा बेटा
शुभमन की माता कीरत बोलीं, फाइनल में खिताब दिलाकर लौटेगा बेटा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : अंडर-19 व‌र्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उप कप्तान शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन से उनके परिवार और दोस्तों में जबरदस्त उत्साह है। सभी ने शुभमन के मैच को देखा। जीत के बाद शुभमन के परिवार वालों को लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में शुभमन की माता कीरत गिल ने कहा कि शुभमन ने इस व‌र्ल्ड कप के सभी लीग मुकाबलों तथा क्वार्टर फाइनल में अर्धशतक लगाया है। हर मैच के बाद उसकी पारी में निखार आया है। बेटे से उन्हें ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी। अब भारत का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, जिसमें उम्मीद है कि शुभमन अपनी बेहतरीन पारी से देश को खिताब दिलाने में सफल होगा।

पिता का मंत्र आ ही गया काम

शुभमन केपिता लख¨वदर ने कहा कि सेमीफाइनल मैच से पहले बेटे से फोन पर बात हुई थी। उस समय मैंने शुभमन को सिर्फ एक मंत्र दिया कि इसको आम मैच समझकर खेले। इसमें घबराने की बात नहीं है। अच्छा सोचोगे, तो अच्छा ही होगा। पिता की यह सीख शुभमन के काम आ गई और उसने नेचुरल खेलते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया। कीरत ने कहा कि पूरी टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल में जीत के लिए वे दुआ करेंगी। उन्हें उम्मीद है व‌र्ल्ड कप ट्रॉफी बेटा जरूर लाएगा।

chat bot
आपका साथी