कथा में श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया

जागरण संवाददाता, मोहाली : श्री हरि शरणम सेवा संस्थान की ओर से फेज 5 स्थित श्री हरि मंदिर के सामने पा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Dec 2017 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 11:02 AM (IST)
कथा में श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया
कथा में श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया

जागरण संवाददाता, मोहाली : श्री हरि शरणम सेवा संस्थान की ओर से फेज 5 स्थित श्री हरि मंदिर के सामने पार्क में करवाई जा रही श्रीमद भागवत कथा सप्ताह यज्ञ के पांचवें दिन कथावाचक आचार्य इंद्रमणि जी महाराज अयोध्या धाम वालों ने श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुना श्रद्धालुओं को निहाल किया। कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण जन्म मुख्य आकर्षण केंद्र रहा। गोवर्धन पूजा के दौरान 56 प्रकार का भोग भी लगाया गया। साथ ही कलाकारों की ओर से बाल लीलाएं भी पेश की गई। कथा में अखिल भारतीय भागवत प्रचार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव सुरिंदर कुमार जोशी अहमदाबाद से विशेष तौर पर पहुंचे। जिनको आचार्य इंद्रमणि जी महाराज की ओर से सम्मानित भी किया गया। जोशी ने इस मौके पर संस्थान की ओर से करवाई जा रहीं श्रीमद्भागवत कथा के लिए बधाई दी। कथा के मुख्य यजमान समाजसेवी व एमआइए के पूर्व प्रधान संजीव वशिष्ट और हनुमान मार्बल जीरकपुर के एमडी जनक सिंगला द्वारा कथा में आए विशेष अतिथियों का सम्मान भी किया गया। इस मौके पार्षद अशोक झा व अरूण शर्मा, वीके वैद्य, विवेक कृष्ण जोशी परमिंदर शर्मा, डॉ. अशीष वशिष्ट, मंदिर कमेटी के प्रधान महेश मनन, मा अन्नपूर्णा सेवा समिति, गो ग्रास सेवा समिति, श्री ब्राह्माण सभा मोहाली, बृज मोहन जोशी, विजेता महाजन, मुनीष बंसल, प्रवीण शर्मा, रमन सैली, नवनीत शर्मा, नवीन बख्शी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी