चंडीगढ़ में फिर मरे मिले 15 पक्षी

बर्ड फ्लू की सैंपल रिपोर्ट भले ही अभी तक नेगेटिव आई हो लेकिन पक्षियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:55 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:55 AM (IST)
चंडीगढ़ में फिर मरे मिले 15 पक्षी
चंडीगढ़ में फिर मरे मिले 15 पक्षी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

बर्ड फ्लू की सैंपल रिपोर्ट भले ही अभी तक नेगेटिव आई हो, लेकिन पक्षियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों से 15 पक्षी मृत पाए गए। इनकी डेड बाडी को फारेस्ट एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंटी की फील्ड टीम ने रिकवर किया। एनिमल हस्बेंड्री डिपार्टमेंट की मदद से इनके सैंपल लिए गए हैं। यह सैंपल जालंधर की रीजनल डिसीज डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी को भेजे जाएंगे। जो पक्षी मरे मिले हैं उनमें एसपीसीए सेक्टर-38वेस्ट से एक कौआ, सेक्टर-21 में एक कबूतर, सेक्टर-25 में पांच कौआ, मनीमाजरा फारेस्ट एरिया में एक कौआ, मनीमाजरा में छह कौवे मरे मिले। जबकि धनास की लेक पर एक और पक्षी की डेड बाडी मिली है। चंडीगढ़ से भेजे गए चार सैंपल सेट की रिपोर्ट आ चुकी है। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी कई सैंपल सेट ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट का इंतजार सभी कर रहे हैं। हालांकि अधिकारियों का अनुमान है कि कौवे की सबसे अधिक मौत हो रही है। इनकी मौत का कारण सर्दी भी हो सकती है। तापमान में गिरावट की वजह से इनकी मौत हो सकती है। सर्विलांस रहेगा जारी

पक्षियों के मृत मिलने का सिलसिला जारी है। इस वजह से आगे भी फारेस्ट वाइल्डलाइफ टीम अलग-अलग हिस्सों में सर्विलांस करती रहेगी। यह टीमें रोज सुबह से शाम तक फील्ड विजिट कर छानबीन करती हैं। जिस एरिया में पक्षियों की डेड बाडी मिलती है। उसे रेस्क्यू किया जाता है। फिर एनिमल हस्बेंड्री डिपार्टमेंट की टीम की मदद से सैंपल लिए जाते हैं। सेट में यह सैंपल जालंधर लैब को भेजा जाता है।

chat bot
आपका साथी