सुखबीर बादल पर दीपेंद्र ढिल्लों ने बोला हमला

संस, जीरकपुर : उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा पिछले करीब चार साल के दौरान डेराबस्सी हलके के

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 05:22 PM (IST)
सुखबीर बादल पर दीपेंद्र ढिल्लों ने बोला हमला

संस, जीरकपुर : उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा पिछले करीब चार साल के दौरान डेराबस्सी हलके के विकास संबंधी, जो घोषणाएं की गई, वे हवा हो गई। यह बात पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम (पीएसआइडीसी) के पूर्व वाइस चेयरमैन एवं वरिष्ठ काग्रेसी नेता दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने कही। उन्होंने पिछले 4 साल में की गई घोषणाओं की रिपोर्ट मीडिया के समक्ष पेश करते हुए श्वेत पत्र जारी किए जाने की माग की। उन्होंने कहा कि 2012 से लेकर आज तक सुखबीर बादल कई बार जीरकपुर, डेराबस्सी व लालडू का दौरा करने के लिए आए और घोषणाएं करके लोगों को गुमराह करते रहे है। 18 दिसंबर 2012 को डेराबस्सी व जीरकपुर को अर्बन सेटेलाइट सिटी बनाए जाने, 27 सितंबर 2013 को जीरकपुर में इन्फोसेस की मदद से देश का आइटी हब बनाने, 18 जून 2014 को चंडीगढ़-अंबाला राजमार्ग पर 3000 एकड़ में लैंड बैंक का निर्माण करके उद्योगों की स्थापना करने की घोषणा की थी। इनमें से किसी भी घोषणा पर काम शुरू नहीं हो सका है। ढिल्लों ने विधायक एनके शर्मा को भी विकास के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दी। मौके पर काग्रेस नेता रणजीत सिंह गाजीपुर, अमित बंसल, बुधराम धीमान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी