सेक्टर-22 में 133 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट जब्त, दुकानदार गिरफ्तार

ब्रिजवाड़ा मार्केट में रेड कर एक दुकान से प्रतिबंधित 133 पैकेट सिगरेट जब्त की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 08:35 PM (IST)
सेक्टर-22 में 133 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट जब्त, दुकानदार गिरफ्तार
सेक्टर-22 में 133 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट जब्त, दुकानदार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : टोबैको कंट्रोल डिपार्टमेंट ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ मिलकर सोमवार दोपहर सेक्टर-22 ब्रिजवाड़ा मार्केट में रेड कर एक दुकान से प्रतिबंधित 133 पैकेट सिगरेट जब्त की। दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में मुकेश को सेक्टर-17 थाना पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया। इसके अलावा दोपहर करीब दो घंटे चली रेड के दौरान अन्य दुकानों पर भी जांच की गई। 17 नवंबर को दैनिक जागरण टीम ने शहर में प्रतिबंधित सिगरेट धड़ल्ले पर बेचने पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। टोबैको कंट्रोल के स्टेट नोडल ऑफिसर भारत कन्नौजिया ने बताया कि डायरेक्टर हेल्थ डॉ. जी दीवान के निर्देश पर छापेमारी की गई है। उनके पास सेक्टर-22 एरिया में प्रतिबंधित सिगरेट बेचे जाने की शिकायतें लगातार आ रही थी। पीजी हाउस ज्यादा होने के साथ मार्केट में भीड़भाड़ के की वजह से स्टूडेंट्स और पब्लिक के बीच उसकी अवैध रूप से बिक्री जा रही थी। बेची जा रही सिगरेट पर न तो वार्निग लिखी थी न ही कोई हेल्पलाइन नंबर। भारत ने बताया कि अवैध सिगरेट की बिक्री संबंधी कोई भी सूचना या शिकायत हेल्पलाइन नंबर 01722782457 पर दी जा सकती है। यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे एक्टिव रहता है। ये हैं नियम

सिगरेट के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने और तंबाकू उत्पादों के प्रति बढ़ रहे प्रचलन को कम करने के मकसद से 2003 में सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट एक्ट (कोटपा) लागू किया गया था। इसके तहत देश में तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए उसके पैकेट पर हिदी व अंग्रेजी में वार्निग के साथ ही उस पर कैंसर दर्शाता हुआ फोटो होना अनिवार्य है। नियम-कानून ताक पर

सिगरेट पर करीब 50 प्रतिशत टैक्स लगता है। इसके लिए पैकेट पर प्रिट रेट होना जरूरी है लेकिन विदेशी ब्रांड की सिगरेट पर कोई रेट नहीं होता। मनमाने तरीके से बेचने के साथ ही टैक्स की पूरी तरह से चोरी होती है। इसके अलावा कोटपा एक्ट के तहत किसी भी ब्रांड पर वार्निग या फोटो नहीं दिया जा रहा है। यह विदेशी ब्रांड सबसे ज्यादा चलन में

डेविड ऑफ, गुडंग गरम, एसेस लाइट्स, स्लिम्स मूड्स, जरूम ब्लैक, डनहिल स्विच, पाइन, एस और मॉन्ड ब्रांड।

chat bot
आपका साथी