जूनियर सुपर मॉडल के लिए हुए ऑडिशन

जागरण संवाददाता चंडीगढ़ : मॉडलिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं नजर आती है। एक ओर जहा महिलाओं के लिए

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 10:09 PM (IST)
जूनियर सुपर मॉडल के लिए हुए ऑडिशन

जागरण संवाददाता चंडीगढ़ : मॉडलिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं नजर आती है। एक ओर जहा महिलाओं के लिए अनेक सौंदर्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है वहीं पुरुषों के लिए व्यवसाय के तौर पर मॉडलिंग का चयन खूबसूरत विकल्प है। अब कुछ इस तरह का हुनर ट्राईसिटी के बच्चों को भी एक मंच तले उपलब्ध होगा। इससे कि वह अपनी प्रतिभा रूपी हुनर से मॉडलिंग के रास्ते का चयन कर सकेंगे।

जूनियर सुपर मॉडल का यह इवेंट इनोवएक्शन इवेंट के जरिए आयोजित किया जा रहा है। ऑडिशस में लगभग 40 बच्चो ने भाग लिया । इस इवेंट के लिए तीन जजों के पैनल की टीम बनाई गई जो ग्लैमर और मनोरजन जगत से जुड़े है। इनोवएक्शन इवेंट की मैनेजिंग डॉयरेक्टर मिस दिशा लुथरा ने कहा कि बच्चों को मनोरजन से जोड़ने की दिशा में हमने बच्चों के लिए ग्रेंड फिनाले के ऑडिशन का आयोजन किया ग्रेंड फिनाले अगस्त के पहले हफ्ते में होगा। ऑडिशन में प्रतिभा के अनोखे हुनर को परखा। एक प्रतिभागी राउड होगा जिसे ग्रैंड फिनाले से दो दिन पहले आयोजित किया जाएगा। ऑडिशन के समय बच्चों को उनके संचार कौशल, कम समय में प्रतिभा हुनर के प्रदर्शन जैसे गायन, अभिनय विधाओं को परखा। इसके बाद प्रतिभावान बच्चों को फाइनल में हुनर के प्रदर्शन के लिए चयनित किया । जूनियर सुपर मॉडल का यह आयोजन दूसरा संस्करण है और इसमें आप तीन तरह की उम्रवर्ग प्रतिभागियों का हुनर देखेंगे जिसमें तीन से छह साल, सात से ग्यारह साल और बारह से पन्द्रह साल के बच्चे भाग लेंगे। इनोवएक्शन इवेंट के सीओओ मिस्टर नितिन लूथरा, ने कहा कि हमारा मु य उद्देश्य था कि इसके जरिए बच्चों की जन्मजात प्रतिभा और उनके आत्मविश्वास को आगे बढ़ाने के लिए एक ऐसा मंच प्रदान किया जाए जिससे जुड़कर बच्चे स्वयं अपनी प्रतिभा को बखूबी निभा सके और आगे बढ़ सकें।

chat bot
आपका साथी