मेट्रो प्रोजेक्ट पर किरण खेर की राय जुदा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ चंडीगढ़ की सांसद एवं फिल्म स्टार किरण खेर ने कहा चंडीगढ़ प्रेस क्लब

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 10:47 PM (IST)
मेट्रो प्रोजेक्ट पर किरण खेर की राय जुदा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़

चंडीगढ़ की सांसद एवं फिल्म स्टार किरण खेर ने कहा चंडीगढ़ प्रेस क्लब में मीट द प्रेस कार्यक्रम में अपनी एक साल की उपलब्धियों का ब्यौरा जारी करने के दौरान कहा कि 11 लाख की आबादी वाले शहर चंडीगढ़ के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट जहां साध्य नहीं है। वहीं मेट्रोपोलेटिन काउंसिल भी व्यवहार्य नहीं। शहर को फ्लाई ओवर व अंडर पास की ज्यादा जरूरत है। फिर भी मेट्रो पर अभी बातचीत खत्म नहीं हुई है। इसी प्रकार मेट्रोपालेटिन काउंसिल के गठन का फैसला भी राजनीतिक फैसला होगा। इसमें काबिल लोगों का शामिल होना अनिवार्य है।

पेयजल की समस्या नहीं होगी

चंडीगढ़ को पंजाब, हरियाणा के सहयोग से मिले 40 एमजीडी पानी को अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए खेर ने कहा कि अगले साल से शहर में पेयजल की कमी नहीं रहेगी। पेयजल के लिए बिछाई जाने वाली पाईप लाईन पर संसदीय फंड से खर्च करने से इन्कार करते हुए कहा कि यह सरकारी प्रोजेक्ट है इसके लिए वे एमपी फंड से पैसा नहीं दे सकती। गांवों में लाल डोरे की वृद्धि को लेकर पूछे प्रश्न पर खेर ने कहा कि एडवाइजर से बुधवार को हुई बैठक में यह मामला सरपंचों की मौजूदगी में उठाया गया था। प्रशासन इस पर संजीदगी से विचार कर रहा है। लैंड माफिया के कारण इस पर तुरंत निर्णय संभव नहीं है।

चंडीगढ़ में पंजाबी भाषा लागू करने पर खेर ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि यहां पर हर भाषा के लोग रहते हैं और यह प्रशासनिक मामला है। फिर भी वे इसकी मांग करेंगी।

मल्टीलेवल पार्किंग रही उपलब्धि

किरण खेर ने सेक्टर 17 में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किग को जहां अपनी उपलब्धि बताया वहीं हल्लोमाजरा दीप कांप्लेक्स में शुरू हुए सीवरेज और पेयजल पाइप लाइन के कार्य का भी श्रेय लिया। उन्होंने कहा कि वे गोद लिए गांव के विकास और अन्य कार्यो पर 4 करोड़ से अधिक धन एमपी लैड से जारी कर चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी