बिना डिग्री बाप-बेटा चला रहे थे अस्पताल

जागरण संवाददाता, मोहाली मोहाली में एक बाप बेटा बिना डिग्री के अस्पताल चला रहे थे। आरोपी बाप बेट

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 10:03 PM (IST)
बिना डिग्री बाप-बेटा चला रहे थे अस्पताल

जागरण संवाददाता, मोहाली

मोहाली में एक बाप बेटा बिना डिग्री के अस्पताल चला रहे थे। आरोपी बाप बेटा अस्पताल की आड़ में नशीली दवाओं का धधा कर रहे थे। मोहाली पुलिस ने बाप बेटे को नशीली दवाएं बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी सेवानिवृत लैब असिस्टेट है। आरोपियों की पहचान सुदेश पाल और सुखपाल सिंह के तौर पर हुई। आरापी सुदेश पाल अपने बेटे के साथ मिलकर ये गोरखधधा कर रहा था। बिना डॉक्टरी डिग्री से सुरेश पाल न सिर्फ मरीजों की जाच करता था बल्कि उन्हे दवाएं भी लिख कर देता था।

एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामला मोहाली के नजदीकी गाव पड़छ का है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने माता बलवंत कौर के नाम से अस्पताल खोल रखा था। बाप मरीजों को देखता था और बेटा दवाएं बेचता था। इनके पास किसी तरह की कोई डिग्री नहीं है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से 1700 नशीली गोलिया, 140 टीके और 3200 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने गाव में एक अस्पताल खोल रखा था।

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी