बच्चों ने सीखा सब्जी उगाने की कला

जासं, पंचकूला : बीकेएम विश्वास स्कूल सेक्टर 9 में आठवीं क्लास के बच्चों ने आज सब्जी के बीज उगाना सीख

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 06:24 PM (IST)
बच्चों ने सीखा सब्जी उगाने की कला

जासं, पंचकूला : बीकेएम विश्वास स्कूल सेक्टर 9 में आठवीं क्लास के बच्चों ने आज सब्जी के बीज उगाना सीखा। स्कूल कैंपस में स्कूल के हेड माली जगदेव और सहायक माली राम मिश्रा ने बच्चों को टिडे और चप्पन क द्दू उगाने की विधि बताई। दोनों सब्जियों के बीज जमीन में रोपकर बताया कि किस तरह से बीज को सींचना और कुछ दिन बाद बीज के अंकुरित होने पर पौध की संभाल कैसे करनी और इसे खाद वगैरा कितनी देनी है ताकि अच्छी पैदावार मिल सके।

मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल साध्वी नीलिमा विश्वास और साइस टीचर रितु अग्रवाल भी मौजूद थीं। जिस तरह से चप्पन कद्दू के बीज को उगाया गया वैसे ही बाकी सब्जिया उगाई जाती है। हरेक सब्जी के बीज को अंकुरित होने में अलग अलग समय चाहिए और वैसे ही फसल देने में भी समय लगता है। उन्होंने बच्चों को आर्गेनिक खेती के बारे में भी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी