बच्चों ने दी खूबसूरत डास पर प्रस्तुतिया

जागरण संवाददाता, मोहाली : पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने वार्षिक दिवस एक प्रभावशाली शो स्कूल

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 06:27 PM (IST)
बच्चों ने दी खूबसूरत डास पर प्रस्तुतिया

जागरण संवाददाता, मोहाली : पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने वार्षिक दिवस एक प्रभावशाली शो स्कूल परिसर में आयोजित किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर शैरी मान ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत की। शैरी मान इस स्कूल पूर्व स्टूडेंटस भी रह चुके है। छात्रो में प्री-नर्सरी से लेकर क्लास छह तक के स्टूडेट्स ने हिस्सा लिया और शा लाला, चक धूम धूम, इडिया वाले आदि गीतों पर खूबसूरत डास प्रस्तुतिया दीं। नन्हे-मुन्हों ने स्पैनिश म्यूजिक पर भी शानदार प्रस्तुति दी, जिस पर स्कूल ऑडिटोरियम में देर तक तालियों की गूंज सुनाई देती रही। प्रोग्राम की शुरुआत स्कूल प्रेसिडेट कुलवंत कौर शेरगिल और प्रिंसिपल निर्मला शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस मौके पर प्रिंसिपल निर्मला शर्मा ने कहा कि स्कूल में बच्चों के संपूर्ण विकास पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है। किंडरगार्टन स्टूडेट्स ने गणेश वंदना की और क्लास 1 स्टूडेट्स ने स्वागत गीत गाया। कार्यक्रम के दौरान क्लास चार और 5 के स्टूडेट्स द्वारा पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा और भंगड़ा की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। समापन माइम शो के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने पानी की बचत करने का संदेश दिया। स्कूल के डायरेक्टर इकबाल सिंह शेरगिल ने बच्चो के अभिभावकों को धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी