मेला ग्राउंड में 'डांडिया' की धूम शुरू

By Edited By: Publish:Thu, 25 Sep 2014 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 25 Sep 2014 09:07 PM (IST)
मेला ग्राउंड में 'डांडिया' की धूम शुरू

- नवरात्र के नौ दिन जमेगा

शापिंग और जायकों का रंग

जासं, चंडीगढ़ : शारदीय नवरात्र का मुख्य आकर्षण बनने वाले डांडिया नृत्य की धूम वीरवार को मेला ग्राउंड सेक्टर-34 में शुरू हो गई। डांडिया उत्सव, नौ दिन चलेगा और इसी क्रम में यहां लगा मेला दीपावली तक जारी रहेगा। उत्सव, शापिंग और जायकों से लबरेज स्टालों वाले इस मेल का थीम इस बार 'सजावट 2014' रखा गया है। डांडिया उत्सव में नृतक टीम का नेतृत्व कलाकार हिना पटेल कर रही हैं इसे भावनगर की ओम शिव संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है। गुजराती थाप पर शुरु हुए डांडिया का रंग आज देखते ही बन रहा था।

आयोजक सुनील कुमार ने बताया कि मेले में शांपिंग के अलावा मनोरंजन, खान पान और तरह तरह के झूलों का रोमांच होगा। खाने के शौकीनों के लिए गुजरात, राजस्थान के अलावा अमृतसरी ढाबे की महक भी हाजिर रहेगी। गोहाने का जलेब भी मेले में एक आकर्षण है अलावा इसके गारमेंटस के नई रेंज के स्टाल भी लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी