कंप्यूटर टीचर्स ने किया जोरदार प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 05:41 PM (IST)
कंप्यूटर टीचर्स ने किया जोरदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मोहाली : कंप्यूटर अध्यापक साझा फ्रंट पंजाब के शिक्षक अपनी मागों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। शिक्षक शिक्षा भवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वे माग कर रहे हैं कि उन्हें शिक्षा विभाग के अधीन लाया जाए और सभी सुविधाएं दी जाए। इसके अलावा अध्यापकों से सिर्फ विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम ही लिया जाए। यदि उनकी इन मागों को नहीं माना गया तो टीचर 21 तारीख को मोहाली में महारैली का आयोजन कर मरणव्रत का ऐलान करने को बाध्य होंगे।

जिला फरीदकोट के कंप्यूटर अध्यापक साझा फ्रंट के मोहाली जिले के प्रधान जसविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि एक जुलाई 2011 को पक्का करके पंजाब इंफोरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेकनोलॉजी एजुकेशन सोसायटी के अधीन लगाया गया था। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ। शिक्षकों ने कहा कि उनका यह संघर्ष 2005 से ही चला आ रहा है। ध्यान रहे कि मोहाली में पहले ही टेट टेस्ट पास कर चुके अध्यापक मोर्चा संभाले हुए हैं। इन अध्यापकों ने अमरणव्रत शुरू कर रखा है। अब कंप्यूटर शिक्षक भी सड़कों पर उतर आए हैं।

chat bot
आपका साथी