बिंद्रा की झलक पाने को खड़े प्रशंसक हुए निराश

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 10:14 PM (IST)
बिंद्रा की झलक पाने को खड़े प्रशंसक हुए निराश

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : अपने अंतिम राष्ट्रमंडल खेलों में सोने के तमगे पर निशाना साधने वाले ओलंपियन शूटर अभिनव बिंद्रा मंगलवार को लौट आए। वह नई दिल्ली से लगभग 12 बजे हवाई अड् डे पहुंचे और मीडियाकर्मियों से बात किए बिना ही जीरकपुर स्थित अपने फार्म हाउस में चले गए। काफी थके दिखाई दे रहे बिंद्रा की एकझलक पाने को खड़े उनके प्रशंसकों को निराशा हुई। उनकी एक झलक पाने को मौजूद प्रशंसकों को निराशा हुई। ब्रिंद्रा के साथ उनकी मां बबली बिंद्रा, पिता एएस बिंद्रा भी थे। रास्ते में उनका काफिला एक सेकेंड के लिए भी कहीं नहीं रुका। बिंद्रा फार्म हाउस के मैनेजर एसके सिंह के अनुसार अभिनव की तबियत थोड़ी खराब है। वह दो दिन तक यहीं आराम करेंगे। अभिनव के पिता एएस बिंद्रा ने कहा कि अभिनव अभी थका हुआ है, दिल्ली में तो मीडियाकर्मियों को बाइट दी जा चुकी है। अब वह थोड़ा आराम करेगा। आने वाले दिनों में अभिनव को कई अन्य महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शिरकत करना है।

chat bot
आपका साथी