विद्यार्थियों को दी प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी

शहीद नायब सूबेदार करनैल ¨सह स्कूल जंडावाला में विद्यार्थियों को 10

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 04:07 PM (IST)
विद्यार्थियों को दी प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी
विद्यार्थियों को दी प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : शहीद नायब सूबेदार करनैल ¨सह स्कूल जंडावाला में विद्यार्थियों को 108 एंबुलेंस और प्राथमिक सहायता संबंधी जानकारी देने के लिए वर्कशाप लगाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार दुर्घटना के समय प्राथमिक सहायता दी जानी चाहिए। ¨प्रसिपल र¨जदर कौर ने कहा कि इस तरह की जानकारी से किसी की जान बचाने के लिए जरूरी है। इस मौके पर एफआर ट्रेनर जस¨वदर ¨सह, मनप्रीत ¨सह, रवि कुमार, गुरप्रीत ¨सह व स्कूल के समूह अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी