मान के समर्थकों ने मनाई खुशी, माहल फिर आप में शामिल

पंजाब का सीएम चेहरा घोषित करने के बाद भुचो मंडी हलका के वर्करों में भारी खुशी पाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 08:26 PM (IST)
मान के समर्थकों ने मनाई खुशी, माहल फिर आप में शामिल
मान के समर्थकों ने मनाई खुशी, माहल फिर आप में शामिल

संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविद केजरीवाल की तरफ से भगवंत मान को आप का पंजाब का सीएम चेहरा घोषित करने के बाद भुच्चो मंडी हलका के वर्करों में भारी खुशी पाई जा रही है। गांव तुंगवाली में पार्टी वर्करों ने एक-दूसरे का मूंह मीठा करवाया। वहीं 2019 में अपने साथियों सहित पार्टी छोड़ गए उस समय के पार्टी जिला महासचिव सरबजीत माहल फिर से आप में शामिल हो गए।

2019 में सर्बजीत माहल अपने साथियों सहित सुखपाल खैहरा के साथ मिल गए थे। सरबजीत माहल ने बताया कि सुखपाल खैहरा के वापस कांग्रेस में जाने के बाद वह कांग्रेस में शामिल नहीं हुसए बल्कि अब वह फिर से आम आदमी पार्टी का ही साथ देंगे और इलाके के लगभग 150 परिवार भी जल्द आप में शामिल होंगे। इस मौके शम्मा माहल, रवेल बुट्टर, बबली, जसवंत सिंह, कुलवंत सिंह, निदर सिंह ने आम आदमी पार्टी की हिमायत करने का एलान किया। इस मौके पार्टी के सीनियर नेता रिकू शमर, गग्गु, सुक्खा मान, निर्भय मान आदि हाजिर थे। उधर, आम आदमी पार्टी (आप) के मानसा हलके से उम्मीदवार डा. विजय सिगला की चुनाव मुहिम को उस समय बल मिला जब बड़ी संख्या में नौजवान शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छोड़ आप में शामिल हो गए।

अग्रसेन भवन में करवाए गए समागम में करवाए गए समागम के दौरान डा. विजय सिगला द्वारा उक्त नौजवानों का पार्टी में आने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शिअद, भाजपा व कांग्रेस पार्टी ने अपनी गलत नीतियों से प्रदेश की नौजवान पीढ़ी को तबाह कर दिया है, जिसके कारण पंजाब का युवा वर्ग विदेश जाने का मजबूर है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने से हर नागरिक को मुफ्त सेहत सुविधाओं के अलावा नौजवानों को शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले नौजवानों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वाले नौजवान रिपी मानशाहियां, अमन पटवारी, दीप मान, सोना मान, यादू, गगन, विसी, संजीव, नवी, चैरी, हरप्रीत सिंह, सैंडी, शंमी शर्मा, सुखदीप मानशाहियां, मिटू, बंटी, विक्की, कुलविदर सिंह ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं।

chat bot
आपका साथी