अतिरिक्त बोनस के बावजूद रिफाइनरी से मजदूरों का पलायन जारी

गुरु गोबिद सिंह रिफाइनरी से मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 12:21 AM (IST)
अतिरिक्त बोनस के बावजूद रिफाइनरी से मजदूरों का पलायन जारी
अतिरिक्त बोनस के बावजूद रिफाइनरी से मजदूरों का पलायन जारी

संसू, रामामंडी : गुरु गोबिद सिंह रिफाइनरी से मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा। बड़ी संख्या में मजदूर रोजाना अपने राज्यों की और प्रस्थान कर रहे हैं जिसके चलते रिफाइनरी में मजदूरों की कमी होने लगी है। शुक्रवार दोपहर तीन बजे मजदूर बस के जरिए उत्तर प्रदेश के गौरखपुर के लिए रवाना हुए यह सभी वीटीवी कंपनी में काम कर रहे थे जो फाइनल पेमेंट मिलने के बाद अपने राज्य को चले गए। वहीं रिफाइनरी प्रबंधन भी मजदूरों को रोकने की हर संभव कोशिश कर रहा हैं रिफाइनरी प्रबंधन की तरफ से मजदूरों को जहां अलग से बोनस की पेशकश की गई है वहीं उनके रहने और खाने पीने का भी उचित प्रबंध करने की बात कही गई है । मजदूरों की कमी के चलते रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को भी नौकरियां दी जा रही है जिसका स्थानीय लोग स्वागत कर रहे हैं । वहीं प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का सरकार द्वारा कोई प्रबंध नहीं किया गया जिसके चलते मजदूर अतिरिक्त खर्चा कर अपना सामान समेट घर जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी