करियर विकल्प पर वेबिनार का आयोजन किया

कंप्यूटर व आ‌र्ट्स के ग्रेजुऐट विद्यार्थियों के लिए करियर विकल्प पर को वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 09:45 PM (IST)
करियर विकल्प पर वेबिनार का आयोजन किया
करियर विकल्प पर वेबिनार का आयोजन किया

संस, बठिडा : बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशंस की तरफ से कंप्यूटर व आ‌र्ट्स के ग्रेजुऐट विद्यार्थियों के लिए करियर विकल्प पर को वेबिनार करवाया गया। इस वेबिनार में प्रवक्ता सीईओ सोफी जहूर व चेयरमैन डॉ. गुरमीत सिंह धालीवाल ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उनके आनलाइन सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर सोफी जहूर ने बताया कि एक साफ्टवेयर का उत्पादन तैयार करने के लिए विभिन्न तरह के हुनरों की जरूरत है। साफ्टवेयर इंजीनियरिग एक विशाल क्षेत्र है, जिसमें विभिन्न तरह की बहुत नौकरी भी उपलब्ध है, लेकिन विशेषता के लिए एक खास महारत होनी चाहिए। बीएफजीआइ के डायरेक्टर बीडी शर्मा व कंप्यूटर व आ‌र्ट्स ग्रेजुएट के विद्यार्थियों ने अकादमिक कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व हुनर आधारित कोर्सों के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा रेलवे बेकिग आदि के क्षेत्रों में नौकरी के मौकों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सरदारा सिंह जौहल, डॉ. जीत सिंह संधू ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए।

chat bot
आपका साथी