हवा चली, आज आंधी चलने का अनुमान

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : मौसम विभाग की ओर से दो दिन तक पंजाब, हरियाणा एवं आसपास के क्षेत्र में तूफान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 07:40 PM (IST)
हवा चली, आज आंधी चलने का अनुमान
हवा चली, आज आंधी चलने का अनुमान

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : मौसम विभाग की ओर से दो दिन तक पंजाब, हरियाणा एवं आसपास के क्षेत्र में तूफान एवं बारिश के लगाए गए अनुमान को लेकर सोमवार शहर के लोगों में दिन भर बेचैनी बनी रही। जगह जगह जहां इसी बात को लेकर ही चर्चा होती रही और एक दूसरे से इसके बारे में ही पूछते रहे, वहीं लोगों अन्य शहरों में भी अपने सगे संबंधियों को बार बार फोन करके वहां के हालात की जानकारी लेते रहे और साथ ही एक दूसरे को सचेत भी करते हुए दिखाई दिए। किसी अन्य शहर में जाने का कार्यक्रम बनाए हुए लोगों में से किसी ने जाने का अपना प्रोग्राम कैंसिल कर दिया तो दूरदराज से आने वाले अनेक कामकाजी लोग भी अपने घरों को जल्दी जाने के लिए तत्पर दिखाई दिए। इस दौरान अफवाहों का बाजार भी खूब गर्म रहा। सोशल मीडिया पर आंधी-तूफान की वीडियो चलती रहीं और इन्हें पड़ोसी राज्य बाड़मेर की वीडियो बताते रहे। ऐसी वीडियो के कारण ही लोगों में ज्यादा बेचैनी बढ़ी और चि¨तत भी दिखाई दिए।जबकि सोमवार को ब¨ठडा और इसके आसपास के क्षेत्र में दिन भर औस्तन दो किलीमीटर की रफतार से हवा चली। मौसम विभाग के वैज्ञानी डॉ. राजकुमार पॉल के अनुसार सोमवार को चली हवाओं का जब औस्त निकालते हैं तो यह दो किलोमीटर प्रति घंटा बैठती है। आठ मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है। हालांकि मंगलवार को हलकी बारिश होने के अलावा आंधी चलने की भी संभावना दिखाई पड़ती है।

chat bot
आपका साथी