गोनियाना नगर कौंसल की वार्डबंदी को करना चाहिए दुरुस्त

गोनियाना मंडी में नगर कौंसिल के चुनाव को लेकर काफी चर्चा का माहौल बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:14 AM (IST)
गोनियाना नगर कौंसल की वार्डबंदी को करना चाहिए दुरुस्त
गोनियाना नगर कौंसल की वार्डबंदी को करना चाहिए दुरुस्त

संवाद सूत्र, गोनियाना मंडी : गोनियाना मंडी में नगर कौंसिल के चुनाव को लेकर काफी चर्चा का माहौल बना हुआ है। कुछ कांग्रेस, अकाली, भाजपा नेताओं और पूर्व कौंसिलरों ने गोनियाना मंडी में जो वार्ड बंदी हुई है। उसको भी दुरुस्त करने की बात कही है। जब इसके बारे में कांग्रेस नेताओं कश्मीरी लाल, राकेश कुमार रोमा, सोनू रोमाणा, मनोज दुग्गल, अकाली दल के शहरी प्रधान अमीर सिंह मक्कड़ और भाजपा जिला सचिव संदीप कुमार बिट्टा से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि गोनियाना नगर कौंसिल के जो वार्ड बने हैं उनकी वार्डबंदी ठीक तरह से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं यह गोनियाना के नगर कौंसिल की वार्डबंदी को ठीक करके दुरुस्त किया जाए ता जो आने वाले नगर कौंसिल के चुनाव में किसी भी कैंडिडेट को मुश्किल का सामना ना करना पड़े।

जब इसके बारे में नगर कौंसिल के ईओ तरुण कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि अभी विभाग और सरकार की तरफ से किसी तरह की कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। जब निर्देश मिलेंगे तभी वह कुछ कह सकेंगे।

chat bot
आपका साथी