अस्पताल में तैनात कर्मी के साथ इलाज के लिए आए मरीज का बाइक चोरी

सरकारी अस्पताल बठिडा में सोमवार को दो बाइक चोरी के मामले सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 11:28 PM (IST)
अस्पताल में तैनात कर्मी के साथ इलाज के लिए आए मरीज का बाइक चोरी
अस्पताल में तैनात कर्मी के साथ इलाज के लिए आए मरीज का बाइक चोरी

जासं,बठिडा : सरकारी अस्पताल बठिडा में सोमवार को दो बाइक चोरी के मामले सामने आए। सिविल सर्जन कार्यालय में तैनात कुलवंत सिंह निवासी कमला नेहरू कॉलोनी ने बताया कि उसने रोज की तरह अपना बाइक अस्पताल की स्थित पार्किंग में खड़ा किया था। दोपहर बाद देखा तो बाइक गायब थी। पीड़ित ने बताया कि इस संबंधी उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। इसी तरह गुरप्रीत सिंह निवासी गिद्दड़बाहा ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की मेडिकल रिपोर्ट लेने के लिए जच्चा बच्चा वार्ड आया था। बाइक अस्पताल के बाहर स्थित पार्किंग में खड़ी की। एक घंटे बाद वापस आया तो पार्किंग में उसका मोटरसाइकिल गायब था।

सरकारी अस्पताल बठिडा चोरों का अड्डा बन चुका है। अस्पताल में सुरक्षा प्रबंधों की कमी होने का फायदा उठाते हुए चोर रोज यहां से वाहन चुरा रहे हैं। अस्पताल में निगरानी के लिए लगाए हुए सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे। जून से लेकर अब तक कई वाहन चोरी हो चुके। चोरों ने सरकारी हस्पताल की ओपीडी में एक्सरे विभाग में से एक मॉनिटर भी चोरी कर लिया था। अस्पताल चौकी की इंचार्ज रमनदीप कौर ने कहा कि पुराने कैमरों को ठीक करने और नए कैमरे लगाने संबंधित सेहत विभाग को लिखकर दिया जा चुका है। सरकारी अस्पताल के एमरजैंसी विभाग के नोडल अफसर डा. गुरमेल सिंह ने कहा कि कैमरों के अलावा अस्पताल में सुरक्षा कर्मचारियों की कमी होने के कारण भी यह वारदातें बढ़ रही हैं।

chat bot
आपका साथी