1500 प्रतिबंधित गोलियों के साथ दो गिरफ्तार

थाना तलवंडी साबो पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर 1500 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 09:37 PM (IST)
1500 प्रतिबंधित गोलियों के साथ दो गिरफ्तार
1500 प्रतिबंधित गोलियों के साथ दो गिरफ्तार

जासं,तलवंडी साबो: थाना तलवंडी साबो पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर 1500 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं।

थाना तलवंडी साबो के इंचार्ज व एसआइ अवतार सिंह ने अनुसार बीती रविवार को पुलिस टीम ने तलवंडी साबो में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिग की। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार गांव नत्त निवासी अमरिदर सिंह व सुखजिदर सिंह को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 1500 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। नशा तस्करी में सात आरोपित गिरफ्तार थाना सरदूलगढ़ पुलिस द्वारा की गई गश्त के दौरान गांव आदमके वासी जगजीत सिंह को 90 प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह थाना सरदूलगढ़ पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान सिकदरपुरा हरियाणा वासी सुरजीत सिंह, करमा व सुरजीत सिंह को आटो रिक्शा व 100 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। उधर, थाना बोहा पुलिस ने गांव बरेह वासी मिट्ठू सिंह को 48 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया, जबकि थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने गांव आहलूपुर वासी जसवंत सिंह को 25 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। थाना सदर मानसा पुलिस ने गांव उडत भगत राम वासी गुरजंट सिंह उर्फ जंटा को एक शराब की भट्ठी, 50 लीटर लाहन व 13 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। दो नशा तस्करों को सुनाई दस-दस साल की कैद अतिरिक्त एवं जिला सेशन जज संजीता की अदालत ने नशा तस्करी के एक मामले में दो आरोपितों को दस-दस साल की कैद की सजा और एक-एक लाख रुपये जुर्माना भरने का फैसला सुनाया है। जुर्माना अदा न करने पर उन्हें दो-दो माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

थाना नेहियांवाला पुलिस पार्टी ने 18 अक्टूबर 2018 को गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। इस दौरान उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुईं। आरोपितों की पहचान गांव गोनियाना खुर्द निवासी निदर सिंह उर्फ बाबा तथा जसप्रीत सिंह के तौर पर हुई। तलाशी के दौरान निदर सिंह उर्फ बाबा से 1950 तथा जसप्रीत सिंह से 2000 नशीली गोलियां बरामद हुई। इस पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना नेहियांवाला में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सोमवार को इस मामले की अंतिम सुनवाई हुई, जिसमें सरकारी वकील की दलीलों के साथ सहमत होते हुए अतिरिक्त एवं जिला सेशन जज संजीता की अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए दोनों आरोपितों को दस-दस साल की कैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी किया।

chat bot
आपका साथी