अंतिम दिन 313 खिलाड़ियों ने दिए ट्रायल

दाखिला के ट्रायल के अंतिम दिन अंडर 19 के खिलाड़ियों के लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:06 AM (IST)
अंतिम दिन 313 खिलाड़ियों ने दिए ट्रायल
अंतिम दिन 313 खिलाड़ियों ने दिए ट्रायल

संस, बठिडा : गांव घुद्दा के सरकारी स्पो‌र्ट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साल 2020-21 के लिए दाखिला के ट्रायल के अंतिम दिन अंडर 19 के खिलाड़ियों के लिए गए।दूसरे दिन 313 खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। जिसमें तहत लड़कों के बॉस्केटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, स्विमिग, बॉक्सिग, शूटिग व कुश्ती और लड़कियों के वॉलीबॉल, कबड्डी, हॉकी, एथलेटिक्स, स्विमिग, शूटिग व कुश्ती के ट्रायल शामिल थे। डिप्टी डीईओ इकबाल सिंह बुट्टर ने बताया कि इसके पहले दिन करीब 323, दूसरे दिन 495 व तीसरे दिन 313 खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए हैं। इस संबंध में स्कूल प्रिसिपल रमनदीप सिंह ने बताया कि चुने गए खिलाड़ियों के लिए शिक्षा, रिहायश, खुराक, खेल का सामान, स्पो‌र्ट्स किट, ट्रेनिग स्कूल में ही मुफ्त दी जाएगी। जिन्होंने खिलाड़ियों को अपील की कि वह समय पर स्कूल पहुंच कर ट्रायल दें, ताकि उनका स्कूल में चयन हो सके। इस दौरान एथलेटिक्स कोच राजविदर सिंह, गुरपाल सिंह, अब्दुल, बाक्सिग कोच गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत कौर, डीएसओ खुशविदर सिंह व नरिदर कौर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी