ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज हरमेल ने सड़क पर गड्ढों को भरवाया

थानीय रामसरा रोड पर पिछले कई माह से बंद सीवरेज के कारण रामसरा रोड सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। इसके चलते इस रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों को तंग गलियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। यहां हमेशा किसी बड़े हादसे का डर बना रहता हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:37 PM (IST)
ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज हरमेल ने सड़क पर गड्ढों को भरवाया
ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज हरमेल ने सड़क पर गड्ढों को भरवाया

संसू, रामामंडी : स्थानीय रामसरा रोड पर पिछले कई माह से बंद सीवरेज के कारण रामसरा रोड सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। इसके चलते इस रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों को तंग गलियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। यहां हमेशा किसी बड़े हादसे का डर बना रहता हैं।

वाहन चालकों को हो रही परेशानी को देखते हुए रामा ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज हरमेल सिंह ने बुधवार को पहल करते हुए आज इस रोड पर बने गड्ढों में मिट्टी डालकर इस सड़क को ठीक करवाया। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज हरमेल सिंह अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ इस रोड पर बने गड्ढों को भरवाने में जुटे रहे। इसे देखकर स्थानीय निवासियों ने उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की । इस बारे पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा जिला देहाती के मीडिया प्रभारी डॉ सोहन लाल कल्याणी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने लोगों की कोई सुध नहीं ली उन्होंने कहा स्थानीय शहर के हालात दिन ब दिन बदतर हो रहे हैं उन्होंने कहा कि जो कार्य सरकार को करना चाहिए वह काम पुलिस कर रही है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज हरमेल सिंह द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की ।

chat bot
आपका साथी