रामपुरा फूल, मौड़ मंडी और तलवंडी साबो में भी लगेंगे कैंप

जिले में लोगों को विभिन्न प्रकार की लोक भलाई स्कीमों का लाभ देने के लिए 28 व 29 अक्टूबर को स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 02:48 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 02:48 AM (IST)
रामपुरा फूल, मौड़ मंडी और तलवंडी साबो में भी लगेंगे कैंप
रामपुरा फूल, मौड़ मंडी और तलवंडी साबो में भी लगेंगे कैंप

जासं, बठिडा: जिले में लोगों को विभिन्न प्रकार की लोक भलाई स्कीमों का लाभ देने के लिए 28 व 29 अक्टूबर को स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं। डीसी अरविदपाल सिंह संधू ने बताया कि यह कैंप सुबह नौ से शाम पांच बजे तक चलेंगे। इसके तहत 28 तारीख को कैनाल कालोनी के आदर्श स्कूल और 29 अक्टूबर को धोबियाना बस्ती के सरकारी स्कूल में कैंप लगाया जाएगा। कैंपों की देखरेख के लिए नोडल अफसर तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ होंगे। उन्होंने बताया कि रामपुरा फूल में पंजाबी यूनिवर्सिटी टीपीडी मालवा कालेज नेबरहुड कैंपस, मौड़ मंडी में पंजाबी यूनिवर्सिटी नेबरहुड कैंपस व तलवंडी साबो के कम्यूनिटी ईओ दफ्तर में कैंप लगाए जाएंगे। कैंप वाले स्थान पर पुलिस विभाग को सुरक्षा के प्रबंध करने, सचिव मार्केट कमेटी को पीने वाले साफ पानी का प्रबंध करने व संबंधित कार्यसाधक अफसरों को लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबंध करने के आदेश दिए। कैंपों में लोगों को दिया जाएगा इन योजनाओं का लाभ कैंपों में ब्लाक विकास व पंचायत विभाग से संबंधित पांच-पांच मरले के प्लाट, सीडीपीओ से संबंधित पेंशन स्कीम, ब्लाक विकास व पंचायत विभाग से संबंधित घर की स्थिति, पीएमएवाई योजना, पीएसपीसीएल से संबंधित बिजली कनेक्शन, वाटर सप्लाई व सैनिटशेन विभाग से सबंधित घरों के पखाने, खुराक व सप्लाई विभाग से संबंधित एलपीजी गैस कनेक्शन व सरबत सेहत बीमा योजना कार्ड, जिला भलाई विभाग से संबंधित आशीर्वाद योजना, ब्लाक व प्राइमरी शिक्षा विभाग से संबंधित बच्चों के लिए स्कारशिप स्कीम, पीआरटीसी से संबंधित बस पास, माल विभाग से संबंधित पेंडिग इंतकालों के केस, ब्लाक विकास व पंचायत विभाग से संबंधित मनरेगा जोब कार्ड, पीएसपीसीएल से संबंधित दो किलोवाट तक के बकाया बिल के माफी सर्टिफिकेट व नगर कौंसिल से संबंधित पेंडिग सीएलयू केस व नक्शे आदि का लाभ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी